पवना थाने की पुलिस ने देर रात अभियान चलाकर ट्रकों को किया जब्त
Advertisement
ओवरलोडेड बालू लदे 21 ट्रक किये जब्त
पवना थाने की पुलिस ने देर रात अभियान चलाकर ट्रकों को किया जब्त लगातार हो रही छापेमारी से बालू का अवैध खनन करने वालों में मच गया है हड़कंप आरा/अगिआंव : बालू की ओवर लोडिंग के खिलाफ जिले भर में जांच अभियान जारी है. मंगलवार को अगिआंव प्रखंड के पवना थाना क्षेत्र में भी ओवर […]
लगातार हो रही छापेमारी से बालू का अवैध खनन करने वालों में मच गया है हड़कंप
आरा/अगिआंव : बालू की ओवर लोडिंग के खिलाफ जिले भर में जांच अभियान जारी है. मंगलवार को अगिआंव प्रखंड के पवना थाना क्षेत्र में भी ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने बालू लदे 21 ट्रकों को जब्त किया. ट्रकों के जब्त होने के बाद सड़क पर जाम का नजारा दिखने लगा था. सड़क के किनारे ट्रक खड़ी कर ड्राइवर और खलासी थाने में डेरा जमाये हुए थे. इसको लेकर घंटों पवना थाना में काफी चहलपहल रही. जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान छत्रनिल सिंह की निर्देश पर पुलिस ने ओवरलोडिंग एवं भीगे बालू उत्खनन के खिलाफ जबरदस्त छापामारी अभियान चलाया.
जिला प्रशासन व पुलिस टीम ने सोमवार की देर रात 21 ट्रकों को जब्त किया. प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई से रात में ही कई ट्रक ड्राइवर इधर-उधर से रास्ता बदल कर निकल गये. इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. थानाध्यक्ष बलवंत सिंह का कहना है की बालू की ओवरलोडिंग ढ़ुलाई की लगातार सूचना प्रशासन के वरीय अधिकारी को मिल रही थी. इसे गंभीरता से लेते हुए करवाई की गयी और 21 ट्रकों को जब्त किया गया. बतादें कि सोमवार को छापेमारी कर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से 81 बालू लदे ओवर लोडेड ट्रकों को जब्त किया था. इसमें से अकेले उदवंतनगर थाने से 46 ट्रक जब्त किये गये थे.
रात में ही अवैध रूप से की जाती है बालू की ढुलाई : जिले में बालू के अवैध खनन से जुड़े लोग रात में ही बालू की ढुलाई करते हैं. निर्धारित मापदंड से अधिक करीब बालू लाद कर ट्रकों को निकाला जाता है. इतना ही नहीं ट्रकों को पास कराने का भी जिम्मा कुछ लोगों द्वारा ले लिया जाता है. पासिंग के खेल में पुलिस प्रशासन सहित कई लोग शामिल रहते हैं. डीएम और एसपी के आदेश पर जिले भर में अभियान शुरू हुआ तो ओवर लोडेड बालू के खेल में शामिल लोगों का पूरा खेल बिगड़ गया.
पवना पुलिस द्वारा जब्त किये गये ओवर लोडेड बालू लदे ट्रक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement