अलमारी तोड़ 10 लाख की चोरी

वारदात. संत बराहना कॉलेज जगदीशपुर में चोरी की वारदात को दिया गया अंजाम कॉलेज के प्राचार्य ने अनुमंडल पदाधिकारी और जगदीशपुर थाने को दिये आवेदन आरा/जगदीशपुर : संत बराहना कॉलेज जगदीशपुर में अलमारी तोड़कर 10 लाख रुपये चोरी कर लिया गया. घटना की जानकारी जब कॉलेज के प्राचार्य को मिली तो अफरातफरी का माहौल कायम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 1:12 AM

वारदात. संत बराहना कॉलेज जगदीशपुर में चोरी की वारदात को दिया गया अंजाम

कॉलेज के प्राचार्य ने अनुमंडल पदाधिकारी और जगदीशपुर थाने को दिये आवेदन
आरा/जगदीशपुर : संत बराहना कॉलेज जगदीशपुर में अलमारी तोड़कर 10 लाख रुपये चोरी कर लिया गया. घटना की जानकारी जब कॉलेज के प्राचार्य को मिली तो अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. प्राचार्य के द्वारा इस संबंध में जगदीशपुर अनुमंडल प्रभारी पदाधिकारी को सूचना दी गयी है और जगदीशपुर थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. अलमारी में रखा गया पैसा छात्रों से वसूली गयी राशि थी.
प्राचार्य द्वारा थाने में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की शाम कॉलेज कर्मियों के साथ कार्यालय के कार्य का निष्पादन करने के बाद शाम पांच बजे सभी लोग घर चले गये. इसके बाद रात लगभग आठ बजे कॉलेज के नाइट गार्ड कपिल मुनी सिंह कॉलेज में पहुंचे और चारों तरफ कॉलेज घूम कर जायजा लेने लगे तो कार्यालय का गेट खुला पाया. इसके बाद अंदर गये तो गोदरेज का ताला टूटा हुआ था और खुला था. इसके बाद नाइट गार्ड के द्वारा सूचना दी गयी. नाइट गार्ड की सूचना पर प्राचार्य व अन्य शिक्षक-कर्मी कॉलेज पहुंचे. इसके बाद जांच की गयी तो अलमीरे से 10 लाख रुपये गायब पाये गये. हालांकि अलमारी में रखे कागजात जस के तस हैं. इसके बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा एसडीओ और पुलिस को सूचना दी गयी. संभावना जतायी जा रही है कि चाहरदीवारी फांद कर चोर अंदर घुसे और इसके बाद गेट का ताला तोड़कर गोदरेज से पैसा निकाल लिया.
स्नातक पार्ट थ्री का परीक्षा फॉर्म की थी राशि : प्राचार्य प्रो दिनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि स्नातक पार्ट थ्री का परीक्षा फॉर्म भरने के बाद जो राशि एकत्र हुई थी. उसी को गोदरेज में रखा गया था. उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में स्नातक पार्ट थ्री की साइंस, आटर्स व कॉमर्स का परीक्षा फॉर्म भरा गया था. प्राचार्य ने कहा कि पुलिस को सूचना दे दी गयी है.
संत बराहना कॉलेज में चोरी के बाद टूटी अलमारी .
पुलिस मामले को मान रही है संदेहास्पद
संत बरहना कॉलेज जगदीशपुर से 10 लाख रुपये चोरी के मामले में को पुलिस संदेहास्पद मान रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार कॉलेज में लंबे समय से विवाद है. जिसकी वजह से भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता है. सबसे बड़ी बात है कि जिस कमरे में घटना को अंजाम दिया गया है वहां 12 आलमारी है. चोरों ने किसी को भी टच नहीं किया और सिर्फ पैसे वाले अालमारी को ही तोड़ कर हाथ साफ कर लिया. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जगदीशपुर एसडीपीओ दया शंकर ने बताया कि हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version