काला बिल्ला लगा जताया विरोध
आक्रोश. सातवें वेतन का लाभ नहीं देने पर माध्यमिक शिक्षक नाराज बुधवार को पीरो में काला बिल्ला लगाकर विरोध जताते माध्यमिक शिक्षक पीरो : राज्य सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं का लाभ नहीं दिये जाने एवं समान कार्य के लिए समान वेतन का फार्मूला लागू करने में की जा रही […]
आक्रोश. सातवें वेतन का लाभ नहीं देने पर माध्यमिक शिक्षक नाराज
बुधवार को पीरो में काला बिल्ला लगाकर विरोध जताते माध्यमिक शिक्षक
पीरो : राज्य सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं का लाभ नहीं दिये जाने एवं समान कार्य के लिए समान वेतन का फार्मूला लागू करने में की जा रही आनाकानी के विरोध में बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर स्थानीय विद्यालयों में कार्यरत माध्यमिक शिक्षकों ने बुधवार को काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया़ इस दौरान बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडल कार्य समिति सदस्य मृत्युंजय पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार जब नियोजित शिक्षकों को वेतनमान सहित राज्यकर्मियों की तरह अन्य सुविधाएं एवं समय समय पर वेतन वृद्धि का लाभ जुलाई 2015 से दे रही है तब भला क्या वजह है
कि नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिश का लाभ दिये जाने से सरकार मुकर रही है़ शिक्षक नेताओं ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा का लाभ दिये जाने से मुकरना सरासर धोखाधड़ी है, जिसका विरोध हमारा संगठन प्रखंड से राजधानी तक करेगा़ इधर तरारी प्रखंड मुख्यालय में प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों ने भी आगामी 13 जनवरी को जिला मुख्यालय पर किये जाने वाले प्रदर्शन के लिए रणनीति बनायी. इसको ले मुख्यालय में सत्येंद्र राय की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में राजेश कुमार, संजीत कुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार, राजेंद्र कुमार सिंह, नंदजी पांडेय, उपेंद्र प्रसाद, शिव कुमार सिंह आदि रहे.