ट्रैक में दरार, टला हादसा अफरा-तफरी, रेल महकमे में मची खलबली
बिहिया : दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बनाही रेलवे स्टेशन के समीप डाउन रेल ट्रैक में दरार आने की वजह से रेल प्रशासन में खलबली मच गयी. मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में रेल प्रशासन ने ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लगाते हुए घटनास्थल की जांच की और रेल ट्रैक को दुरुस्त करने […]
बिहिया : दानापुर रेलमंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बनाही रेलवे स्टेशन के समीप डाउन रेल ट्रैक में दरार आने की वजह से रेल प्रशासन में खलबली मच गयी. मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में रेल प्रशासन ने ट्रेनों की स्पीड पर ब्रेक लगाते हुए घटनास्थल की जांच की और रेल ट्रैक को दुरुस्त करने में रेलकर्मी जुट गये. समय से जानकारी मिलने के कारण हादसा टल गया. इसकी वजह से कई ट्रेनों को जहां-तहां रोकना पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार बनाही रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेल क्रासिंग के समीप गुरुवार की सुबह में डाउन ट्रैक के जोड़ पर स्थानीय ग्रामीणों की नजर पड़ी. ग्रामीणों ने बताया कि जोड़ से रेल ट्रैक टूटा हुआ था. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना बनाही स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक को दी. रेल ट्रैक के टूटे होने की सूचना पाते ही रेल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गयी और ट्रेनों के परिचालन को नियंत्रित कर इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल को दी गयी. इस बीच बनाही स्टेशन पहुंची 63262 डाउन बक्सर-पटना साहिब शटल को लगभग पांच मिनट तक खड़ा रखने के बाद धीरे-धीरे आगे बढ़ाया गया. इसके बाद रेलकर्मियों ने ट्रैक को दुरुस्त किया, तब जाकर नॉन स्टॉप ट्रेनों को 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलाया गया. रेल ट्रैक जोड़ पर से कैसे टूटा इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. बताया जाता है कि इसी टूटे हुए ट्रैक से अगर कोई नॉन स्टॉप ट्रेन गुजर जाती, तो बड़ा हादसा भी घटित हो सकता था. रेल प्रशासन द्वारा ट्रैक टूटने की घटना की भी जांच की जा रही है.