मेले में बच्चों ने झूले का उठाया आनंद

कोईलवर/जगदीशपुर/चरपोखरी : प्रखंड के विभिन्न गांवों में मकर संक्रांति को लेकर मेले का भी आयोजन किया गया. जगदीशपुर के दुलौर नदी के छोर पर मकर संक्रांति के अवसर पर प्रत्येक वर्ष लगनेवाले मेले में आसपास से काफी संख्या में लोग पहुंच कर मेले का आनंद उठाया. मूंगफली, जलेबी, चाट – पकौड़ी की दुकानों पर काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 12:11 AM

कोईलवर/जगदीशपुर/चरपोखरी : प्रखंड के विभिन्न गांवों में मकर संक्रांति को लेकर मेले का भी आयोजन किया गया. जगदीशपुर के दुलौर नदी के छोर पर मकर संक्रांति के अवसर पर प्रत्येक वर्ष लगनेवाले मेले में आसपास से काफी संख्या में लोग पहुंच कर मेले का आनंद उठाया. मूंगफली, जलेबी, चाट – पकौड़ी की दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी. लोग बादाम लेकर नदी के छोर पर आराम से बादाम फोड़ते नजर आये. वहीं मेले में लगे झूले पर अधिकतर बच्चे व युवा झूलते नजर आ रहे थे. मेले में घुड़दौड़

प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें एक दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय सहित बगुसरा और ठकुरी नदी के तट पर मेले का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में लोग मेला घूमने के लिए प्रखंड मुख्यालय में पहुंचे.

मेले में जलेबी, चाट सहित खिलौनों की दुकानों पर भीड़ बनी रही. कोईलवर में भी मेले का आयोजन किया गया था. जहां हर वर्ग के लोगों ने लुत्फ उठाया.

Next Article

Exit mobile version