ठगी करनेवाले को लोगों ने दबोचा
आरा : सोने की गुल्ली के नाम पर ठगी करने वाले एक ठग को लोगों ने दबोच लिया. पहले तो लोगों ने उसकी जम कर पिटाई की और फिर इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. ठगी करनेवाला शख्स गड़हनी बाजार स्थित स्टेट बैंक के समीप ठगी कर रहा था, तभी लोगों ने उसे दबोच लिया. […]
आरा : सोने की गुल्ली के नाम पर ठगी करने वाले एक ठग को लोगों ने दबोच लिया. पहले तो लोगों ने उसकी जम कर पिटाई की और फिर इसके बाद पुलिस को सौंप दिया. ठगी करनेवाला शख्स गड़हनी बाजार स्थित स्टेट बैंक के समीप ठगी कर रहा था, तभी लोगों ने उसे दबोच लिया. गिरफ्तार ठग रोहतास जिले के सासाराम थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव के दीना सेठ का पुत्र गोरख सेठ बताया जा रहा है. ठगी करने के साथ जेब काटने का भी धंधा वह करता था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठग गोरख सेठ गड़हनी बाजार पर बैंक से निकलनेवाले लोगों से टकरा जाता था. उसके पॉकेट से 1 सोना और दूसरा चांदी का
गुल्ली गिर पड़ता था. टकरानेवाला व्यक्ति जमीन पर गिरे दो गुल्लियों को देख कर आश्चर्य में पड़ जाता है. बातों का माहिर गोरख सेठ सोने की गुल्ली बेचने की बात कह कर सामनेवाले को अपने झांसे में ले लेता था. मां की तबीयत खराब होने का हवाला देता था. झांसे में आने के बाद वह किसी से 5 तो किसी को 10 हजार रुपये में सोने की गुल्ली दे देता था और गायब हो जाता था. बाद में सामनेवाले को पता चलता कि यह तो लोहे पर सोना एवं चांदी का पानी चढ़ा हुआ है.
कई लोगों ने गड़हनी थाने में आवेदन देकर अज्ञात तक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस कई दिनों से इसकी तलाश कर रही थी लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका था. शनिवार को भी ऐसा ही उसने किया. गड़हनी बाजार पर एक व्यक्ति से टकरा गया. सोने की गुल्ली गिरा कर झांसे में ले रहा था. साथ ही उसके पास खड़े दूसरे व्यक्ति का पॉकेट मारने की कोशिश की, तभी वहां खड़े एक बच्चे ने देख लिया. अभी हो-हल्ला कर ही रहा था कि गड़हनी के नये थानाध्यक्ष सुनील कुमार पहुंचे और पिटाई हो रहे ठग को उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया.