जगदीशपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत महादलित टोले के बगल में स्थित एक खलिहान में अचानक आग लग गयी, जिसके बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. अगलगी की घटना में धान के सौ से अधिक बोझे और चार बीघे का पुआल जल कर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. समय पर फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंचती तो आग की लपटें महादलित टोले और आसपास के कई खलिहानों तक पहुंच जातीं.
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड नंबर 18 महादलित टोले के बगल में स्थित खलिहान में दोपहर में अचानक आग लग गयी. वार्ड नंबर 18 निवासी राजीव कुमार के धान के बोझे में अचानक आग लगने और तेज पछुआ हवा के चलते देखते- ही- देखते आग बगल में रखे पुआल में भी पकड़ लिया गया. आग लगने के कारण एक सौ अधिक धान के बोझे व चार बीघा का पशु चारा पुआल जल कर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन तेज पछुआ हवा के झोंके ने परेशान कर दिया. लोग अगल-बगल से बाल्टी में पानी लाकर डाल रहे थे लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा था.
तेज हवा से आग की लपटें बढ़ती ही जा रही थीं. ग्रामीणों की सूचना पर बाद में अग्निशमन दस्ते के कर्मी दलबल के साथ पहुंचे, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका.