विवाहिता को पीट-पीट कर मार डाला, प्राथमिकी

सहार : दहेजलोभियों ने एक विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इलाज के दौरान विवाहिता ने मायके में दम तोड़ दिया. मृतका के भाई के बयान पर पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 12:13 AM

सहार : दहेजलोभियों ने एक विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इलाज के दौरान विवाहिता ने मायके में दम तोड़ दिया. मृतका के भाई के बयान पर पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपित फरार बताये जा रहे हैं. मृतका चरपोखरी के रहनेवाले रंजन साह की पत्नी जानकी देवी बतायी जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार चौरी थाना क्षेत्र के कोलोडिहरी गांव निवासी स्व मोहन साह की बेटी जानकी की शादी लगभग डेढ़ साल पहले चरपोखरी निवासी मुखलाल साह के बेटे रंजन साह के साथ हुई थी.
शादी के बाद कुछ दिन तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन इसके बाद ससुरालवालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. दहेज में बाइक लाने की डिमांड की जा रही थी. मृतका के भाई के अनुसार तीन दिन पहले ससुरालवालों ने जानकी की जम कर पिटाई की थी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. इसके बाद उनलोगों ने उसे ससुराल पहुंचा दिया था. ससुराल में ही उसका इलाज चल रहा था.
इसी क्रम में शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. मृतका के भाई कन्हैया साह ने सास, ससुर, पति व देवर राजेश साह के खिलाफ चौरी थाने में मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद मृतका के मायके में मातम पसरा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version