भूकंप से निबटने को जागरूकता जरूरी निर्देश . मॉक ड्रिल कराने का फैसला

आरा : 15 जनवरी से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी डा़ॅ बीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं संगठनों को बताया कि सरकार भूकंप आपदा की स्थितियों से निबटने के लिए लोगों को जागरूक एवं शिक्षित करने का कार्य किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2017 12:14 AM

आरा : 15 जनवरी से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह के आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी डा़ॅ बीरेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं संगठनों को बताया कि सरकार भूकंप आपदा की स्थितियों से निबटने के लिए लोगों को जागरूक एवं शिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है.

आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं जन जागरूकता के लिए आप सबों की महत्वपूर्ण भूमिका है ताकि भूकंप की स्थिति में जान-माल की कम- से- कम क्षति हो. इसके लिए आवश्यक है कि आम लोग, बच्चे, महिलाएं, गर्भवती महिलाएं, वृद्धों सहित बुद्धिजीवी वर्ग, युवा वर्ग भूकंप की स्थितियों, उसकी तीव्रता, सुरक्षा के उपाय, अपने पूर्व की तैयारी के संबंध में पूरी तरह प्रशिक्षित हो सके. जिलाधिकारी ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में समाहरणालय एवं सदर अस्पताल में भूकंप से संबंधित मॉक ड्रिल कराया जायेगा. उन्होंने जिले के विभिन्न व्यापार मंडल,

बैंकिंग संस्थान, लायंस, रोटरी क्लब, रेडक्रॉस, व्यापारिक प्रतिष्ठानों से अनुरोध किया कि भूकंप सुरक्षा सप्ताह में लोगों को अधिक- से- अधिक जागरूक करें. इस कार्य में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों, स्वयंसेवक संगठनों नेहरू युवा केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना से अपने स्तर से जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए अनुरोध किया है. थाना स्तर व कार्यालय स्तर जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ रास बिहारी सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय जेपी कर्ण, डीसीएलआर जगदीशपुर सह जिला प्रभारी आपदा शाखा कुमार रवींद्र, केशव कुमार डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभू नाथ झा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

इन संगठनों से की गयी सहयोग की अपील : व्यापार मंडल, बैंकिंग संस्थान, लायंस, रोटरी क्लब, रेडक्रॉस, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, नेहरू युवा केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना
सभी स्कूल-कॉलेज में आयोजित की जायेगी प्रतियोगिता
भूकंप सुरक्षा सप्ताह में सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम विभिन्न माध्यमों से यथा-पेंटिंग्स प्रतियोगिता, संवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, निबंध एवं नारा लेखन प्रतियोगिता, दीवार लेखन सहित स्कूल स्तर पर जागरूकता रैली तथा साइकिल रैली निकाली जा सकती है. इस कार्य के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी व सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version