पियक्कड़ बेटे को बाप ने भेजवाया जेल
आरा : एक पियक्कड़ बेटे की करनी से तंग आकर बाप ने ही उसे जेल भेजवा दिया. बेटे के शराब की लत से परेशान पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी और घटनास्थल पर पुलिस पहुंची ने पियक्कड़ बेटे को पकड़ कर जेल भेज दिया. मामला सिन्हा ओपी थाना क्षेत्र के सिन्हा की है. रविवार […]
आरा : एक पियक्कड़ बेटे की करनी से तंग आकर बाप ने ही उसे जेल भेजवा दिया. बेटे के शराब की लत से परेशान पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी और घटनास्थल पर पुलिस पहुंची ने पियक्कड़ बेटे को पकड़ कर जेल भेज दिया. मामला सिन्हा ओपी थाना क्षेत्र के सिन्हा की है. रविवार को गुजरात में प्राइवेट कंपनी में
कार्यरत फुलेंद्र सिंह रोज की तरह शराब पीकर अपने घर में आकर हो-हंगामा मचाने लगा. उसके पिता दिलेश्वर सिंह को यह नागवार गुजरा और स्थानीय पुलिस को बुला कर उसने गिरफ्तार करवा दिया. सपना सिनेमा स्थित आंबेडकर कॉलोनी के समीप शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवक को पुलिस ने धर दबोचा.नगर थाना पुलिस ने शिवगंज मोड़ के समीप से नशे में धुत संजय पासवान एवं राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया.