हथियार के बल पर अपराधियों ने किया था अपहरण
Advertisement
अपहरणकर्ताओं को झांसा दे भाग निकला मासूम छात्र
हथियार के बल पर अपराधियों ने किया था अपहरण बिहिया में खड़ी ट्रेन से भाग कर पहुंचा थाने, सुनायी आपबीती आरा : पांचवी क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र का अपहरण अपराधियों ने हथियार के बल पर कर लिया. छात्र का अपहरण कर अपहरणकर्ता ट्रेन से लेकर जा रहे थे. इसी बीच झांसा देकर बच्चा […]
बिहिया में खड़ी ट्रेन से भाग कर पहुंचा थाने, सुनायी आपबीती
आरा : पांचवी क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र का अपहरण अपराधियों ने हथियार के बल पर कर लिया. छात्र का अपहरण कर अपहरणकर्ता ट्रेन से लेकर जा रहे थे. इसी बीच झांसा देकर बच्चा उनके चंगुल से निकल भागा. बिहिया में उनके चंगुल से भागने के बाद बच्चा सीधे थाने पहुंच गया और पुलिस कर्मियों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद बच्चे को उसके घर पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार चंदवा निवासी अरविंद पांडेय का पुत्र अनुपम पांडेय उर्फ गोलू पांडेय जॉपाल स्कूल में क्लास में पांच में पढ़ता है. सुबह रिकशा से वह स्कूल के लिए निकला था. इसी बीच चंदवा मोड़ के आगे हथियारबंद तीन अपहरणकर्ता उसके पीछे लग गये. हथियार के बल पर उसे जबरन लेकर स्टेशन चले गये. डरा-धमका कर ट्रेन में बैठाया और बक्सर की ओर जाने की तैयारी में थे.
इसी बीच ट्रेन बिहिया में रुकी तो मासूम गोलू अपहरणकर्ताओं को झांसा देकर वहां से निकल गया. काफी देर तक वह इधर – उधर छुपा रहा और ट्रेन जाने के काफी देर बाद वह बिहिया थाने पहुंच गया. बिहिया थानाध्यक्ष विमलेश कुमार को जब गोलू ने पूरी कहानी बतायी तो उन्होंने नवादा थाना से संपर्क किया. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी और सकुशल गोलू को उसके घर पहुंचाया गया.
पिता ने थाने में दिया था आवेदन
गोलू जब घर नहीं पहुंचा तो उसके माता- पिता की बेचैनी बढ़ने लगी. स्कूल से लेकर दोस्तों तक से जब कोई सुराग हासिल नहीं हुआ तो गोलू के पिता ने थक हार कर शाम में नवादा थाना में बेटे के गायब होने की जानकारी दी. गोलू के पिता अरविंद पांडेय ने पुलिस को लिखित सूचना दी थी. बिहिया पुलिस द्वारा नवादा थाना को सूचना किये जाने के बाद परिजन को बेटे की सकुशल होने की जानकारी मिली. बेटे को देखने के बाद मां- बाप उससे लिपट कर रो पड़े. इधर घटना को अंजाम देने वालों की फिराक में भी पुलिस लगी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement