चरपोखरी : थाना क्षेत्र के चांदी गांव से अपहृत तीन वर्षीय बच्चे का शव मंगलवार को खलिहान में रखे धान के बोझे से बरामद किया गया. खलिहान से बदबू आने के बाद बोझों को हटाया गया, तो उसमें बच्चे का शव पड़ा हुआ था. जिस खलिहान से बच्चे का शव बरामद किया गया है, वह उसके पिता का ही है. शव मिलने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये.
मौके पर पहुंची पुलिस को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों की मांग पर पुलिस ने खोजी कुत्ता मंगवाया, लेकिन सुराग हासिल नहीं हुआ. बाद में पीरो के डीएसपी जेपी राय व चरपोखरी के थाना प्रभारी कुंवर गुप्ता दल-बल के साथ वहां पहुंचे. 31 दिसंबर को घर के बाहर खेलने के दौरान चांदी निवासी अखिलेश साह का तीन वर्षीय बेटा हनी कुमार अचानक गायब हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
इसके बाद बच्चे के पिता ने चरपोखरी थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. बच्चे का शव मिलने के बाद परिजन हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने खोजने में विलंब किया, जिसकी वजह से उनके बेटे की जान चली गयी. तीन वर्षीय बेटे की मौत की खबर मिलते ही उसकी मां लीलावती बदहवास होकर शव की ओर दौड़ पड़ी और बेहोश होकर गिर गयी. चारों ओर कोहराम मच गया. जैसे-तैसे लोगों ने उसे संभाला.