profilePicture

डीएम ने विभिन्न वर्ग के लोगों के साथ की बैठक

आरा : जिला प्रशासन ने 21 जनवरी को मानव शृंखला निर्माण की सफलता को लेकर कमर कस लिया है. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव सहित सभी अधिकारी जोर-शोर से तैयारी में लग चुके हैं. मानव शृंखला की सफलता को लेकर डीएम ने इस अभियान को यादगार एवं ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से सभी वर्गों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 4:19 AM

आरा : जिला प्रशासन ने 21 जनवरी को मानव शृंखला निर्माण की सफलता को लेकर कमर कस लिया है. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव सहित सभी अधिकारी जोर-शोर से तैयारी में लग चुके हैं. मानव शृंखला की सफलता को लेकर डीएम ने इस अभियान को यादगार एवं ऐतिहासिक बनाने के उद्देश्य से सभी वर्गों के लोगों, धार्मिक नेताओं, शैक्षणिक संस्थानों, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों, कोचिंग संचालकों, मदरसा संचालकों तथा इमामों के साथ बैठक की, जिसमें डीएम ने सभी से सहयोग करने की अपील की. कोचिंग संचालकों से उन्होंने कहा कि कोचिंग में पढ़नेवाले छात्रों व छात्राओं को मानव शृंखला में शामिल होने के लिए अनुरोध करें. वहीं, मदरसा संचालकों के साथ भी डीएम ने बैठक की तथा कहा कि इसलाम में शराब और नशा की मनाही है.

इसे देखते हुए सभी छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों को शामिल होने के लिए अपील करें. वहीं, इमामों के साथ बैठक कर डॉ यादव ने उनसे एकजुटता का परिचय देते हुए मानव शृंखला को सफल बनाने की अपील की. अन्य धर्म गुरुओं के साथ बैठक में डीएम ने कहा कि अपने वर्ग के लोगों को प्रेरित तथा जागरूक कर इस पुनीत कार्य में सहभागी बनाएं. बुद्धिजीवियों एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ भी बैठक कर डीएम ने उन्हें अपनी पूरी क्षमता के साथ मानव शृंखला को सफल बनाने का अनुरोध किया. वहीं, वार्ड पार्षदों के साथ भी डॉ यादव ने बैठक की तथा उनसे अनुरोध किया कि अपने समर्थकों, वार्ड के लोगों तथा स्वयं सपरिवार शामिल होकर इस ऐतिहासिक कार्य में अपना योगदान दें. उन्होंने कहा कि यह सरकार के साथ-साथ पूरे जिलेवासियों का कार्यक्रम है. बैठक में अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, सिटी मैनेजर शेखर कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version