अधेड़ को लगी गोली

गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बिहिया 30 खोखा व राइफल का एक बट बरामद बिहिया : थाने के बिहिया नगर स्थित बियाडा इंडस्ट्रियल एरिया से सटे धूस क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर जम कर फायरिंग की गयी, जिसमें एक अधेड़ को गोली लगी है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 8:28 AM
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बिहिया
30 खोखा व राइफल का एक बट बरामद
बिहिया : थाने के बिहिया नगर स्थित बियाडा इंडस्ट्रियल एरिया से सटे धूस क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर जम कर फायरिंग की गयी, जिसमें एक अधेड़ को गोली लगी है.
उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. लगभग पांच दर्जन राउंड फायरिंग दोनों पक्षों की ओर से की गयी. इसके बाद इलाके में दहशत फैल गया. घटनास्थल से 30 खोखा भी बरामद किया गया है. फायरिंग की घटना में धूस निवासी स्व. सूरज राम के 52 वर्षीय पुत्र अर्जुन राम को सिर व सीने में दो गोली लगी है. वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है. आनन-फानन में उसे बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा रेफर कर दिया गया.
हालांकि अब उसकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, बिहिया निवासी रणविजय बहादुर उर्फ बड़क कुशवाहा द्वारा धूस क्षेत्र में स्थित विवादित जमीन की घेराबंदी करायी जा रही थी. इसी दौरान बोलेरो व बाइक पर सवार हथियारों से लैस लगभग एक दर्जन लोगों ने अचानक पहुंच कर फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होते ही कार्य कर रहे मिस्त्री व मजदूर वहां से भाग खड़े हुए. स्थानीय लोगों ने लगभग 100 राउंड फायरिंग की बात बतायी है. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से आठ एमएम गोली का 30 खोखा तथा राइफल का एक बट बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों ही पक्षों द्वारा फायरिंग किये जाने की सूचना है. थानाध्यक्ष के अनुसार जख्मी व्यक्ति का फर्द बयान आने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी.
फायरिंग करनेवालों की टोह में लगी पुलिस : फायरिंग करने वालों की टोह में पुलिस लग गयी है. बताया जाता है कि उक्त जमीन को लेकर तीयर थाने के मनियारा गांव निवासी अनिल यादव व बड़क कुशवाहा के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था. दोनों ही पक्ष उक्त जमीन पर अपना हक जमा रहे थे, जिसको लेकर फायरिंग की गयी. पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच इस जमीन को लेकर पंगा हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version