छात्र रहस्यमय ढंग से लापता स्थानीय थाने को िदया गया आवेदन
आरा : छठवीं क्लास में पढ़नेवाला एक छात्र रहस्यमय ढंग से घर से लापता हो गया. इस संबंध में परिजनों द्वारा मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया गया है. परिजनों ने पुलिस से बच्चे की खोजबीन करने की मांग की है. गायब बच्चे के पिता दौलतपुर गांव निवासी इम्तेयाज अहमद पुलिस को दिये गये आवेदन में […]
आरा : छठवीं क्लास में पढ़नेवाला एक छात्र रहस्यमय ढंग से घर से लापता हो गया. इस संबंध में परिजनों द्वारा मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया गया है. परिजनों ने पुलिस से बच्चे की खोजबीन करने की मांग की है.
गायब बच्चे के पिता दौलतपुर गांव निवासी इम्तेयाज अहमद पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा कि 17 जनवरी की शाम से उनका बेटा मेराज अहमद जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष है. वह घर से गायब है. गायब बच्चा महादेवा रोड स्थित ज्ञानस्थली स्कूली में छठवीं क्लास का छात्र है. पिता के अनुसार 17 जनवरी के बाद से कई जगह उसकी तलाश की गयी लेकिन कोई सुराग हासिल नहीं हुआ.