मानव शृंखला में सरकार ने लोगों को जबरदस्ती झोंका: मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहिया में किया निजी अस्पताल का उद्घाटन प्रखंड में पीएम आवास के लाभुकों का पैसा फंसा बगेनगोला : ब्रह्मपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित आधे से अधिक लाभुकों का पैसा विभाग के पास अटका पड़ा है, जिससे डोर लिंटर तक मकान का निर्माण होने के बाद काम बंद हो गया […]
पूर्व मुख्यमंत्री ने बिहिया में किया निजी अस्पताल का उद्घाटन
प्रखंड में पीएम आवास के लाभुकों का पैसा फंसा
बगेनगोला : ब्रह्मपुर प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित आधे से अधिक लाभुकों का पैसा विभाग के पास अटका पड़ा है, जिससे डोर लिंटर तक मकान का निर्माण होने के बाद काम बंद हो गया है. आधा-अधूरा काम होने से लाभुकों के सामने अब आशियाने की कमी हो गयी है. पहले की जो भी मिट्टी के घर थे वह भी आज इनके पास नहीं रहा गया है, जिससे इस ठंड में लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
लाभुक इस ठंड में लिंटर पर पॉलीथिन टांग कर रहने को विवश हैं. वित्तीय वर्ष 15, 16 में ब्रह्मपुर प्रखंड की अठारह पंचायतों में 634 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए चयनित किया गय था
. विभागीय सूत्रों के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में 418, लाभुकों को पीएम आवास योजना के तहत पक्का मकान तथा शौचालय निर्माण के लिए पूरे पैसा का भुगतान कर दिया गया है, लेकिन 216 लाभुकों को आधा पैसा यानी 35 हजार रुपये ही दिया गया. बताया जा रहा है कि बीडीओ के हस्ताक्षर के बिना पैसा रुका हुआ है. हालांकि इस वित्तीय वर्ष में कुछ महीने ही बाकी हैं.
अब देखना है कि लाभुकों को इस वित्तीय वर्ष में अपने सर पर छत होने का सपना पूरा होता है या नहीं. पीएम अावास सहायक रवि कुमार ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में प्रखंड की अठारह पंचायतों में कुल 634 लाभुकों का चयन किया गया था. जिनके खाते में प्रथम किस्त की राशि भेज दी गयी.
418 लाभुकों ने समय पर अपना लिंटर का काम करा लिया था, जिन्हें दूसरी किस्त भी दे दी गयी. बाकी बचे 216 लोगों को भी प्रथम किस्त की राशि दे दी गयी है, अब उनको दूसरी किस्त की राशि दी जायेगी.
वहीं, जो लाभुक डोर लिंटर तक का कार्य पूरा नहीं करा सके हैं, उन्हें चिह्नित कर सफेद नोटिस भेजा जायेगा, तभी जाकर उनको आगे छत ढलाई के लिए दूसरी किस्त की राशि जारी की जायेगी.