शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात आ रही सामने
असामाजिक तत्वों ने पुआल के बोझे में आग लगाया कोइलवर : स्थानीय थाने के सक्ड्डी गांव के पश्चिम टोला में असामाजिक तत्वों ने धान के बोझे व पुआल में आग लगा दी, जिससे खेत में रखे लगभग पचास हजार बोझे पुआल जल कर राख हो गये. लगभग एक लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान […]
असामाजिक तत्वों ने पुआल के बोझे में आग लगाया
कोइलवर : स्थानीय थाने के सक्ड्डी गांव के पश्चिम टोला में असामाजिक तत्वों ने धान के बोझे व पुआल में आग लगा दी, जिससे खेत में रखे लगभग पचास हजार बोझे पुआल जल कर राख हो गये. लगभग एक लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, अहले सुबह कोइलवर थाने के सक्ड्डी गांव के पश्चिम टोला में अलग-अलग दस स्थानों पर रखे धान के पुआल व बोझे में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी, जिससे खेत में रखे पुआल जल कर राख हो गये. पुआल व बोझे पश्चिम टोला निवासी लालबाबू राय, बृजबिहारी राय, किशुन, कृष्णा, सुभाष राय, विमलेश, संतोष व गोरख के बताये जाते हैं.
पीड़ित लोगों ने बताया कि अलग-अलग पर रखे पुआल में जान-बूझ कर असामाजिक तत्वों ने आग लगायी है, जबकि पास ही रखे कुछ बोझों को छोड़ दिया है. पीड़ितों ने बताया कि धान के बोझे बहुत कम थे. इधर, पुआल में अगलगी की सूचना सुबह में लोगों को मिली, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कोइलवर पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ की. पीड़ितों ने अज्ञात के खिलाफ कोइलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.