मेकैनिक को मारी गोली, रेफर चिंताजनक हालत में पीएमसीएच किया गया रेफर

बड़हरा थाना क्षेत्र के फूंहा बाजार पर हुई वारदात आरा : बड़हरा थाने के फूंहा बाजार पर एक बाइक मिस्त्री को दिनदहाड़े गोली मार दी गयी. मेकैनिक की गरदन में गोली मारी गयी है. चिंताजनक हालत में उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. पूर्व के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 11:27 PM

बड़हरा थाना क्षेत्र के फूंहा बाजार पर हुई वारदात

आरा : बड़हरा थाने के फूंहा बाजार पर एक बाइक मिस्त्री को दिनदहाड़े गोली मार दी गयी. मेकैनिक की गरदन में गोली मारी गयी है. चिंताजनक हालत में उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. पूर्व के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. गोली लगने से जख्मी मेकैनिक फूंहा गांव निवासी जयराम सिंह का पुत्र सुबोध सिंह उर्फ झंझट बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, झंझट सिंह फूंहा बाजार पर बाइक बनाने का काम करता था.
मंगलवार की दोपहर में एक आदमी आया और उसने झंझट सिंह से पूर्व का बकाया देने को लेकर बातचीत की. इसके बाद गरदन में सटा कर गोली मार दी और भाग निकला. जख्मी झंझट सिंह को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने चिंताजनक हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. अब भी उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना के बाद फूंहा बाजार पर अफरातफरी मच गयी थी. गोली चलते ही लोग इधर-उधर भागने लगे.
जेल से आये अपराधी ने की करतूत
सूत्रों के अनुसार, घटना को अंजाम देने वाला अपराधी कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोली मारने वाले ने मेकैनिक के पास अपनी बाइक बनवाया था. बाइक बनाने का रुपया बाकी था और इसी को लेकर बाइक मिस्त्री के साथ विवाद था, जिससे खार खाये अपराधी ने मेकैनिक को गोली मार दी.

Next Article

Exit mobile version