तीयर थाने के अन्हारी बाग में पुलिस ने की छापेमारी
ठेलाचालक को मारी गोली, जख्मी आरा : आरा-सरैया पथ पर गोरेया मठिया के समीप आरा से अपने घर पिरौटा मालिक के साथ बाइक से जा रहे ठेला चालक को हथियारों से लैस अपराधियों ने लूट के उद्देश्य से गोली मार दी. जब तक हो-हल्ला होता, सभी अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए भाग निकले. घटना […]
ठेलाचालक को मारी गोली, जख्मी
आरा : आरा-सरैया पथ पर गोरेया मठिया के समीप आरा से अपने घर पिरौटा मालिक के साथ बाइक से जा रहे ठेला चालक को हथियारों से लैस अपराधियों ने लूट के उद्देश्य से गोली मार दी. जब तक हो-हल्ला होता, सभी अपराधी आराम से हथियार लहराते हुए भाग निकले. घटना मंगलवार की देर रात की है. गोलीबारी में जख्मी प्रभु दयाल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया गया है. अपराधियों द्वारा चलायी गयीं दो गोलियों में से एक गोली पिरौटा निवासी देवनंदन राम के पुत्र प्रभु दयाल राम के पैर में लगी, जबकि दूसरी गोली बाइक पर लगी थी. पुलिस अपराधियों की टोह में लगी हुई है. जख्मी के बयान पर एक मामला दर्ज किया गया है.