Advertisement
ट्रक के धक्के से महिला की मौत
शाहपुर. थाने के आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर शाहपुर पश्चिम पोखरा के समीप ट्रक के धक्के से इलाज के लिए जा रही महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम होने के करण देखते ही देखते सड़क के दोनों तरफ […]
शाहपुर. थाने के आरा-बक्सर मुख्य मार्ग पर शाहपुर पश्चिम पोखरा के समीप ट्रक के धक्के से इलाज के लिए जा रही महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम होने के करण देखते ही देखते सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. इस दौरान ट्रक का चालक भागने में सफल रहा.
स्थानीय पुलिस द्वारा घटना के बाद उक्त ट्रक को जब्त कर लिया गया तथा लोगों को काफी समझाया गया, जिसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के इटवा गांव की कुसुम देवी (50) अपने पति वीरेंद्र कुमार सिंह के साथ इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल जा रही थी. इसी दौरान शाहपुर स्थित डीएवी स्कूल के समीप ब्रह्मपुर की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने कुसुम देवी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों ने शव के साथ सड़क को जाम कर यातायात बाधित कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थानाध्यक्ष विपिन बिहारी तथा शाहपुर बीडीओ प्रशांत कुमार तथा बिहियां बीडीओ कमलेश कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगो को समझा कर शव को अपने कब्जे में लिया गया. प्रशासन द्वारा मृतक महिला के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार देने का आश्वासन दिया गया.इधर मृतक महिला के पति वीरेंद्र कुमार सिंह ने ट्रक के चालक पर शाहपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement