सड़क हादसों में दो मासूमों की मौत
पुलिस ने बस को किया जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार आरा/चरपोखरी/उदवंतनगर. झंडोत्तोलन में हिस्सा लेकर घर लौट रहे छात्र-छात्रा की अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने दोनों जगहों पर सड़क जाम कर विरोध जताया. घटना के बाद दोनों बच्चों के घर में मातम पसरा […]
पुलिस ने बस को किया जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार
आरा/चरपोखरी/उदवंतनगर. झंडोत्तोलन में हिस्सा लेकर घर लौट रहे छात्र-छात्रा की अलग-अलग जगहों पर सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने दोनों जगहों पर सड़क जाम कर विरोध जताया. घटना के बाद दोनों बच्चों के घर में मातम पसरा हुआ है. पहली घटना चरपोखरी थाना क्षेत्र में आरा-सासाराम हाइवे पर हुई, जहां एक छात्र की मौत हो गयी. वहीं, दूसरी घटना गजराजगंज ओपी क्षेत्र में हुई, जहां एक छात्रा की मौत हो गयी. गजराजगंज पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और ड्राइवर भी गिरफ्तार कर लिया है.
सड़क दुर्घटना में जन चेतना मंच के अध्यक्ष जख्मी : पीरो. गुरुवार को आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर घटित एक सड़क दुर्घटना में जन चेतना मंच के अध्यक्ष कुंदन पटेल जख्मी हो गये.
जख्मी नेता को मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पीरो अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया गया. कुंदन पटेल बाइक से आरा जा रहे थे, तभी गटरिया पुल के समीप उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उनके जख्मी होने की खबर सुन दर्जनों शुभचिंतक अस्पताल पहुंच गये.