छापेमारी में मिली शराब, धराये शराबी शराब के साथ पकड़े गये अवैध कारोबारी

दो महिला तस्कर भी गिरफ्तार आरा : शराबियों के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के पहले पुलिस कप्तान क्षत्रनिल सिंह के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. कहीं शराब की बरामदगी की गयी, तो किसी थाने से पियक्कड़ भी पकड़े गये. शराब के धंधे में अवैध शराब कारोबारी नगर एवं बिहिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 11:44 PM

दो महिला तस्कर भी गिरफ्तार

आरा : शराबियों के खिलाफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के पहले पुलिस कप्तान क्षत्रनिल सिंह के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. कहीं शराब की बरामदगी की गयी, तो किसी थाने से पियक्कड़ भी पकड़े गये. शराब के धंधे में अवैध शराब कारोबारी नगर एवं बिहिया थाने की पुलिस ने धर दबोचा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस ने बिंद टोली में छापेमारी कर कुल 46 बोतल शराब बरामद की, जिसमें अंगरेजी शराब की 19 बोतलें तथा देशी शराब की 27 बोतलें शामिल हैं. पुलिस ने जब छापेमारी की, तो इस धंधे में किरोधा बिंद तो फरार हो गया, लेकिन उसकी पत्नी कुसुम देवी व राम सुंदर कुवंर पकड़ी गयी, जो शराब छुपाने का प्रयास कर रही थी.
बिहिया से शराब के नशे में धुत चार शराबी गिरफ्तार
शराब की अवैध बिक्री व शराबियों के खिलाफ शनिवार की देर शाम में स्थानीय पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बिहिया नगर स्थित धूस क्षेत्र में व मझौली दलित टोला में छापेमारी की. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान बिहिया धूस से शराब के नशे में धुत चार शराबियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किये गये लोगों में बिहिया थाने के नारायणपुर गांव निवासी अनिल प्रसाद, बिहिया निवासी विनोद चौधरी, बिहिया साहेब टोला निवासी सुदीश गिरी व चांदी थाने के भदवर गांव निवासी श्रीकिशुन का नाम शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये सभी शराबियों को उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ आरा लेते गयी है.

Next Article

Exit mobile version