एसडीओ का पर्स गायब होने पर मची खलबली

कोइलवर : थाना क्षेत्र के धनडीहां कुबेरचक बालू घाट पर हंगामा के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ नवदीप शुक्ला का उच्चकों ने पर्स उड़ा दिया, जिससे खलबली मच गयी. पर्स उड़ाये जाने की सूचना के बाद पुलिस महकमे के कर्मी हांफने लगे. जवानों ने भीड़ के बीच पर्स को ढुंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन उच्चके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 11:45 PM

कोइलवर : थाना क्षेत्र के धनडीहां कुबेरचक बालू घाट पर हंगामा के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ नवदीप शुक्ला का उच्चकों ने पर्स उड़ा दिया, जिससे खलबली मच गयी. पर्स उड़ाये जाने की सूचना के बाद पुलिस महकमे के कर्मी हांफने लगे.

जवानों ने भीड़ के बीच पर्स को ढुंढ़ने का प्रयास किया, लेकिन उच्चके पर्स लेकर निकल गये थे. इधर, एसडीपीओ संजय कुमार ने थानाध्यक्ष को पर्स ढुंढने का टास्क दे दिया, जिसको लेकर पुलिस पर्स ढुंढने में लगी रही. इससे मौके पर काफी देर तक खलबली मची रही और पर्स गायब होने के बाद लोगों का जमावड़ा लगा रहा. इसकी वजह से उस रास्ते से जानेवाले वाहनों को भी जाम का सामना करना पड़ा. इससे जाम में कई वाहन से रहे.

Next Article

Exit mobile version