बाइक सवार महिला की मौत, हंगामा
हादसा . सड़क जाम कर लोगों ने की आगजनी, कई वाहनों के शीशे भी तोड़े कोईलवर : सोमवार की सुबह आठ बजे कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी-संदेश पथ बाइक सवार महिला को बेलगाम ट्रक ने रौंदा, जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. घटना में बाइक चालक व छह माह का बच्चा बाल-बाल […]
हादसा . सड़क जाम कर लोगों ने की आगजनी, कई वाहनों के शीशे भी तोड़े
कोईलवर : सोमवार की सुबह आठ बजे कोईलवर थाना क्षेत्र के सकड्डी-संदेश पथ बाइक सवार महिला को बेलगाम ट्रक ने रौंदा, जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. घटना में बाइक चालक व छह माह का बच्चा बाल-बाल बच गया.महिला की पहचान गीधा निवासी मनोज यादव की 32 वर्षीय पत्नी मीना के रूप में की गयी. इधर, घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने आरा-पटना मुख्य मार्ग को सकड्डी मोड़ के समीप जाम कर दिया. इतना ही नहीं लोगों ने कई वाहनों के शीशे भी तोड़ दिये. आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर आगजनी भी की. घटना के कारण काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत किया. तब जाकर स्थित नियंत्रित हुई.
सड़क जाम की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने एक दर्जन वाहनों के शीशे को तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले अत्यंपरिक्षण के बाद परिजनों को सौंपा. इधर, पुलिस ने चालक व वाहन को कब्जे ले लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वाहन चालक को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया. इधर घटना की सूचना मनोज के परिजनों के मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग सकड्डी पहुंच गये व आरा-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग जिलाधिकारी की बुलाने की मांग पर डटे रहे.
आक्रोिशत लोगों को पुिलस ने समझा िकया शांत
भांजे का इलाज का इलाज करा कर लौट रहे थे घर
मिली जानकारी के अनुसार गीधा निवासी मनोज बाइक से अपनी पत्नी मीना व भांजे दिव्यांश का इलाज करा सकड्डी से गीधा लौट रहा था. इसी बीच सकड्डी देवी मंदिर के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया. ट्रक के धक्के से मनोज व नवजात बच्चा बायीं ओर गिर गये, जबकि मीना ट्रक की चपेट में आ गयी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
20 हजार का दिया गया मुआवजा
मुख्यमंत्री के भोजपुर दौरा पर वीवीआइपी के जाम में फंसे होने की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडलाधिकारी नवदीप शुक्ला, अवर निर्वाची पदाधिकारी विकास कुमार व एएसपी अभियान मो साजिद जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा कर शांत कराया. लोगों ने बताया कि सकड्डी-चांदी-संदेश पथ पर बालू लदे ट्रकों की तेज रफ्तार से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. आये दिन लोग ट्रक की चपेट में आकर जख्मी हो रहे हैं. इधर मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ के तहत मृतक के परिजन को 20 हजार का चेक अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने सौंपा. इधर अपने भांजे का इलाज कराने सकड्डी गयी मीना को यह पता नहीं था कि दूसरे के इलाज में वो अपनी ही जान गंवा बैठेगी, पर कुदरत को कुछ और ही मंजूर था. अपनी मां की मौत की खबर सुन बड़ा बेटा राहुल फफक कर रो पड़ा, तो दो छोटी बेटियां चांदनी व नंदनी मां के शव के ऊपर दहाड़ मार कर गिर पड़ीं.