बरातियों से भरी स्काॅर्पियो पलटी, आठ जख्मी
यूपी के बलिया से बरात से वापस आ रहे थे अपने गांव बेरथ सदर अस्पताल में पांच जख्मियों का चल रहा इलाज, तीन पटना रेफर आरा : नगर थाना क्षेत्र के सिंगहीं मोड़ के समीप गुरुवार की अहले सुबह अंधेरे व कुहासे के कारण बरातियों से भरी स्कार्पियो अनियंत्रित होकर चाट में पलट गयी. इससे […]
यूपी के बलिया से बरात से वापस आ रहे थे अपने गांव बेरथ
सदर अस्पताल में पांच जख्मियों का चल रहा इलाज, तीन पटना रेफर
आरा : नगर थाना क्षेत्र के सिंगहीं मोड़ के समीप गुरुवार की अहले सुबह अंधेरे व कुहासे के कारण बरातियों से भरी स्कार्पियो अनियंत्रित होकर चाट में पलट गयी. इससे उस पर सवार करीब आठ लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया गया.
इनमें से तीन को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के बलियां में चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गांव से बरात गयी हुई थी. लौटने के क्रम में गुरुवार की अहले सुबह बड़हरा के पीपापुल से पार कर जैसे ही स्कार्पियो नगर थाना क्षेत्र के सिंगही मोड़ के समीप पहुंची कुहासा ने घेर लिया, जिसके कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया और स्कार्पियो अनियंत्रित होकर चाट में पलट गयी.
इस घटना में नारायण सिंह का 14 वर्षीय पुत्र अलगु, सत्येंद्र सिंह का 14 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार, राकेश सिंह का 15 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, रंजू सिंह, अरुण कुमार के पुत्र अंकु कुमार, कुदुस अंसारी के पुत्र जंत अंसारी सभी चौरी थाना क्षेत्र के बेरथ गांव निवासी तथा बक्सर जिले के नावानगर निवासी सत्यनारायण सिंह का पुत्र सोनू सिंह बुरी तरह जख्मी हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाकर भरती कराया गया. इनमें से तीन मोनू, सोनू कुमार एवं जंत अंसारी को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.