शातिर की तलाश में छापेमारी
आरा : बेलाउर का कुख्यात रंजीत चौधरी फरार चल रहा है. पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि कुख्यात रंजीत गांव में पूजा करने आनेवाला है. पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही वह फरार हो गया. हालांकि पुलिस काफी देर तक बेलाउर गांव की घेराबंदी कर रखी थी. वहीं, इस […]
आरा : बेलाउर का कुख्यात रंजीत चौधरी फरार चल रहा है. पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि कुख्यात रंजीत गांव में पूजा करने आनेवाला है. पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन पुलिस के आने से पहले ही वह फरार हो गया. हालांकि पुलिस काफी देर तक बेलाउर गांव की घेराबंदी कर रखी थी. वहीं, इस कार्रवाई के बाद रंजीत के परिजनों ने बेवजह तंग करने का पुलिस पर आरोप लगाया है.
इस संबंध में जनता दरबार में पुलिस कप्तान से गुहार भी लगायी गयी है. रंजीत चौधरी के परिजनों का आरोप है कि सरस्वती पूजा के दिन रंजीत के बड़े भाई स्व हेमंत चौधरी की पत्नी रीता देवी अपने एक और देवर के साथ गांव में गयी थी. पूजा करने ही वाली थी कि इसी बीच पुलिस आ पहुंची और रंजीत के बारे में पूछताछ करते हुए अपशब्द का प्रयोग किया. हेमंत चौधरी की पत्नी ने पुलिस कप्तान क्षत्रनील सिंह के जनता दरबार में आवेदन देते हुए कहा कि नामजदों ने पुलिस के सामने ही धमकाया और कहा कि तुम्हें भी जान से मार दूंगा.
उन्होंने दिये गये आवेदन के माध्यम से कहा कि मैं जान बचाने के लिए गांव से बाहर रहती हूं. सरस्वती पूजा के दिन झंडा बदलने के लिए गांव पर पहुंची, तो मेरे साथ यह घटना घटी. रीता देवी ने पुलिस कप्तान से न्याय दिलाने की मांग की है.
गोली मारने का आरोपित गिरफ्तार : सहार. चौरी थाना क्षेत्र के अटपा गांव से पुलिस ने हरेराम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक वृंदा सिंह का पुत्र बताया जाता है जिसने कुछ महीने पहले एक वृद्ध को गोली मारकर घायल कर दिया था. पुलिस को काफी लंबे समय से उसकी तालाश थी.
हत्या के मामले में फरार चल रहा रंजीत
बेलाउर के कुख्यात रंजीत चौधरी की पुलिस को लंबे समय से तलाश है. वह हत्या के कई मामलों का वांछित है. कुछ माह पहले ही बेलाउर में हत्या की वारदात हुई थी, जिसमें रंजीत चौधरी मुख्य अभियुक्त है. बेलाउर में रंजीत चौधरी और बुटन चौधरी के बीच वर्चस्व की लड़ाई है, जिसमें दोनों तरफ से कई लाशें गिर चुकी हैं. कुख्यात रंजीत के भाई को भी जान गंवानी पड़ी थी.