पहले मारपीट की, फिर रॉड मार महिला की आंख फोड़ी
कोइलवर : पैसे के लेन-देन में लोहे के रॉड से मारकर असामाजिक तत्वों ने एक महिला की आंख फोड़ दी. मामला कोइलवर थाने के पचैना बाजार का है. घायल महिला पचैना निवासी महेंद्र सिंह की 50 वर्षीया पत्नी रमावती देवी है. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि जख्मी […]
कोइलवर : पैसे के लेन-देन में लोहे के रॉड से मारकर असामाजिक तत्वों ने एक महिला की आंख फोड़ दी. मामला कोइलवर थाने के पचैना बाजार का है. घायल महिला पचैना निवासी महेंद्र सिंह की 50 वर्षीया पत्नी रमावती देवी है. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि जख्मी महिला की दायीं आंख पूरी तरह से फूट कर बह गयी है.
जानकारी के अनुसार, रमावती देवी को पास के गांव के ही असामाजिक तत्वों ने पैसे के लेनदेन को लेकर पकड़ लिया. पहले उसके साथ गाली-गलौज की गयी. इसके बाद उसकी पिटाई करने लगे. महिला के चिल्लाने पर एक ने लोहे के रॉड से मारकर रमावती देवी की दाहिनी आंख फोड़ दी. इधर, जख्मी महिला को इलाज के लिए पीएचसी कोइलवर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. चिकित्सकों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए आरा रेफर कर दिया है. इस मामले में समाचार लिखे जाने तक कोइलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है.