छह व सात फरवरी की काउंसेलिंग हुई स्थगित
छह व सात फरवरी को एसपी जैन कॉलेज, सासाराम में होनेवाली थी काउंसेलिंग आरा : वीर कुंवर सिंह विवि प्रशासन द्वारा बीएड की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए छह व सात फरवरी को होनेवाली काउंसेलिंग को अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. काउंसेलिंग की अगली अब बाद […]
छह व सात फरवरी को एसपी जैन कॉलेज, सासाराम में होनेवाली थी काउंसेलिंग
आरा : वीर कुंवर सिंह विवि प्रशासन द्वारा बीएड की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए छह व सात फरवरी को होनेवाली काउंसेलिंग को अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. काउंसेलिंग की अगली अब बाद में घोषित हो सकती है. बता दें कि छह व सात फरवरी को बीएड सत्र 2016-18 में दाखिले को लेकर रिक्त सीटों के लिए काउंसेलिंग एसपी जैन कॉलेज सासाराम में होनेवाली थी. इसकी सूचना छात्रों को भी दे दी गयी थी. शनिवार को कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन ने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उक्त एजेंडे पर चर्चा की गयी और काउंसेलिंग अगले आदेश तक के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया.
मालूम हो कि छह फरवरी को 13 जनवरी को हुई काउंसेलिंग के दौरान छूटे छात्रों को बुलाया गया था. इसके अलावे जेनरल मेरिट रैंक के 2358 से 2633 तक के छात्रों की काउंसेलिंग होनी थी. वहीं सात फरवरी को बीसी टू कैटेगरी से रैंक 2634 से 2757, बीसी वन से 3460 से 3513 एवं एसटी कैटेगरी के मेरिट रैंक के 4536 से 4899 रैंक के छात्रों की काउंसेलिंग होनी थी. यह बीएड में दाखिले को लेकर अंतिम काउंसेलिंग थी.
इसके बाद प्रतीक्षा सूची प्रकाशित की जानी थी. ज्ञात हो कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा के बाद बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसेलिंग के आधार पर ही छात्रों का नामांकन हुआ. कुल 1750 सीटों के लिए तीन बार छात्रों की काउंसेलिंग हुई, जिसके बाद भी कुछ सीटें रिक्त रह गयीं. इसके लिए छह व सात फरवरी को काउंसेलिंग होनी थी.