बेटी भइली परायी नाटक का मंचन

पीरो : छात्र नवयुवक संघ काजी टोला, हसनबाजार के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान चर्चित सामाजिक नाटक ‘बेटी भइली परायी’ का सफल मंचन किया गया. धर्मेंद्र सिंह व अंकित कुमार के संयुक्त निर्देशन में मंचित इस नाटक के माध्यम से घर परिवार व समाज में महिलाओं की स्थिति को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 4:26 AM

पीरो : छात्र नवयुवक संघ काजी टोला, हसनबाजार के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान चर्चित सामाजिक नाटक ‘बेटी भइली परायी’ का सफल मंचन किया गया. धर्मेंद्र सिंह व अंकित कुमार के संयुक्त निर्देशन में मंचित इस नाटक के माध्यम से घर परिवार व समाज में महिलाओं की स्थिति को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया.

उद्घाटन काशीनाथ सिंह किया. प्रमोद कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, डॉ शशिकांत सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ विनय कुमार आदि मौजूद थे. नाटक में प्रीतम कुमार, पवन कुमार, प्रवीण कुमार, अनुज कुमार, भोला गुप्ता, गोलू कुमार,अमित कुमार, रीतेश कुमार, अमित गुप्ता, विंध्याचल कुमार, विकास कुमार,अभिषेक कुमार, टुनटुन चौधरी, बाल कलाकार हिमांशु एवं सुधांशु ने अलग-अलग पात्रों की भूमिका निभायी.

उद्घोषक के रूप में शिरज कुमार एवं आदित्य वर्मा थे.
तीन साल से अधिक समय तक जमे दारोगा व हवलदार की होगी छुट्टी : आरा. तीन साल से अधिक समय तक जिले में जमे दारोगा व हवलदार की अब छुट्टी होगी. भोजपुर से दूसरे जिले में ऐसे पुलिस कर्मियों का तबादला किया जायेगा. इसको लेकर भोजपुर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. आइजी के निर्देश पर तीन साल से अधिक समय तक भोजपुर में जमे दारोगा व हलवदार के तबादले की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस कप्तान छत्रनील सिंह ने इसको लेकर आवश्यक निर्देश जारी कर दिया है. बहुत जल्द तीन साल से अधिक समय तक जमे दारोगा व हवलदार की सूची तैयार कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले में दो दर्जन दारोगा व हवलदार है जो तीन साल से अधिक समय से जिले में कार्यरत है. जिले में कुछ ऐसे भी वरदीधारी हैं, जो लंबे समय से यहीं पर ड्यूटी बजा रहे हैं. आइजी का आदेश जारी होने के बाद तीन साल से अधिक समय से ड्यूटी बजा रहे दारोगा व हवलदार अपना बोरिया बिस्तर समेटने की तैयारी भी करने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version