एक कपड़ा दुकान का सामान जल कर हुआ खाक
आरा : शहर के मुख्य बाजार गोपाली चौक पर शुक्रवार की देर रात लगभग 10:30 बजे अचानक आग लग गयी, जिसके कारण रात भर अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. अगलगी की घटना में एक कपड़े की दुकान जल कर खाक हो गयी. वहीं तीन अन्य दुकानें भी आंशिक रूप से आग की चपेट में आ गयी. फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. शहर के मुख्य बाजार में आग लगने के बाद पुलिस प्रशासन में भी अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था. काफी संख्या में पुलिस बल और पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हुए थे. इस मामले में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
पुलिस ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात जमीरा मार्केट स्थित रेडिमेंट दुकान में आग लग गयी, जिसके बाद आग की लपटें तेजी से उठने लगी. दुकान में लगी आग देख कर बाजार में हल्ला मच गया और देखते- देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी पहुंची हुई थीं, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.