हत्याकांड में सजा पर नहीं हुई सुनवाई
आरा : शहर के चर्चित व्यवसायी व समाजसेवी मुन्ना सांईं हत्याकांड के आरोपितों के खिलाफ सजा शनिवार को नहीं सुनाई गयी. अब सात फरवरी को कोर्ट द्वारा सजा के बिंदु पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. न्यायाधीश के अवकाश पर रहने के कारण सजा के बिंदु पर सुनवाई नहीं हो पायी. शहर के लोगों में […]
आरा : शहर के चर्चित व्यवसायी व समाजसेवी मुन्ना सांईं हत्याकांड के आरोपितों के खिलाफ सजा शनिवार को नहीं सुनाई गयी. अब सात फरवरी को कोर्ट द्वारा सजा के बिंदु पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. न्यायाधीश के अवकाश पर रहने के कारण सजा के बिंदु पर सुनवाई नहीं हो पायी. शहर के लोगों में हत्याकांड में आरोपितों की सजा को लेकर काफी उत्सुकता थी. सुबह से ही काफी संख्या में लोग पहुंचे भी हुए थे. हालांकि अचानक सुनवाई टल गयी. अब सात फरवरी को इस बिंदु पर फैसला होगा.
बता दे कि चर्चित व्यवसायी मुन्ना सांईं हत्याकांड में कोर्ट ने 31 जनवरी को पांच आरोपितों को दोषी करार दिया था. चार फरवरी को हत्या के आरोपितों को कोर्ट द्वारा सजा सुनाये जाने की तिथि तय की गयी थी. हालांकि सुनवाई की तिथि टल गयी. तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरसी द्विवेदी ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद भादवि की धारा 302/34 के तहत आरोपित रवींद्र प्रसाद उर्फ नेपाली, सोनू प्रसाद, सन्नी प्रसाद व चंदन प्रसाद तथा भादवि की धारा 120 बी के तहत सोनू प्रसाद व कौशल कुमार श्रीवास्तव उर्फ बिट्टू को तथा 27 आर्म्स एक्ट के तहत सोनू प्रसाद को दोषी करार दिया था.