नौकरी के लिए बीयर फैक्टरी के सामने ग्रामीणों का हंगामा
आरा/चरपोखरी : नौकरी के लिए ग्रामीणों ने बीयर फैक्टरी के गेट पर सोमवार को जम कर हंगामा मचाया. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा नारेबाजी की गयी. ग्रामीणों के हंगामे के कारण काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. हंगामे की सूचना पर चरपोखरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. काफी देर वार्ता के बाद लोग […]
आरा/चरपोखरी : नौकरी के लिए ग्रामीणों ने बीयर फैक्टरी के गेट पर सोमवार को जम कर हंगामा मचाया. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा नारेबाजी की गयी. ग्रामीणों के हंगामे के कारण काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. हंगामे की सूचना पर चरपोखरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. काफी देर वार्ता के बाद लोग माने और तब जाकर हंगामा थमा. बताया जा रहा है कि चरपोखरी थाने के देवड़ी गांव स्थित बीयर प्लांट पर देवड़ी गांव के सैकड़ों लोग नौकरी की मांग को लेकर पहुंच गये और हंगामा करने लगे. प्लांट के निर्माण के समय जमीन लेने पर नौकरी देने की कंपनी के अधिकारियों ने वादा किया था,
परंतु नौकरी देने में टालमटोल किया जा रहा था. इसी को लेकर भूस्वामियों ने कई बार कंपनी संचालक से मुलाकात कर नौकरी देने की मांग की, लेकिन नौकरी नहीं मिला. आक्रोशित ग्रामीण नौकरी की मांग को लेकर सोमवार को कंपनी के गेट पर पहुंच गये और कंपनी के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन व नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कंपनी कर्मियों ने स्थानीय पुलिस व प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही चरपोखरी व गड़हनी थाने की पुलिस और पीरो इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच ग्रामीणों को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया, तब जाकर हंगामा शांत हुआ.