आरा/पीरो : अवैध शराब कारोबार के खिलाफ उत्पाद विभाग और पीरो थाना पुलिस की ओर से थाना क्षेत्र के देवचंदा बाल मुसहर टोली में चलाये गये छापामारी अभियान के दौरान करीब सौ लीटर जावा महुआ और आठ लीटर महुआ शराब के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया. गुरुवार की शाम हुई इस छापेमारी में बरामद जावा महुआ को पुलिस टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया. पीरो थानाध्यक्ष जयप्रकाश और उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार के अनुसार देवचंदा बाल स्थित मुसहर टोली में अवैध शराब बनाने और बिक्री करने की सूचना मिलने के बाद
उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को वहां अचानक धावा बोल दिया. इस दौरान पुलिस ने देवचंदा बाल निवासी रामअसरे मुसहर, रंगा मुसहर, नटाई मुसहर, कृष्णा मुसहर, गोवर्धन मुसहर, पीरो डाकबंगला निवासी गुदड़ी मुसहर, मिल्की निवासी मो शमीम खान और ओझवलिया निवासी जितेंद्र प्रसाद को मौके पर से शराब बेचने और पीने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. यहां पुलिस ने करीब सौ लीटर जावा महुआ और आठ लीटर महुआ शराब बरामद किया, जिसमें से जावा महुआ को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. गिरफ्तार लोगों और आठ लीटर महुआ शराब को उत्पाद विभाग की टीम अपने साथ आरा ले गयी.