profilePicture

बड़हरा विधायक ने एइ को दी देख लेने की धमकी

आरा : बड़हरा के विधायक सरोज यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार विधायक पर ग्रामीण विद्युत सहायक अभियंता (एइ) ने धमकाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. ग्रामीण विद्युत सहायक अभियंता राघवेंद्र प्रसाद सिंह ने नवादा थाने में दिये गये आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2017 5:24 AM

आरा : बड़हरा के विधायक सरोज यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार विधायक पर ग्रामीण विद्युत सहायक अभियंता (एइ) ने धमकाने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. ग्रामीण विद्युत सहायक अभियंता राघवेंद्र प्रसाद सिंह ने नवादा थाने में दिये गये आवेदन में कहा है कि चार दिनों पहले बिजली चोरी के मामले में कारीसाथ गांव में नौ लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी थी और गजराजगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसी मामले को लेकर बीते बुधवार को बड़हरा के विधायक सरोज यादव ने अपने मोबाइल नंबर 9471246715 से मेरे मोबाइल नंबर 7763814265 पर फोन कर के बोले की मैं बड़हरा विधायक बोल रहा हूं, जिन लोगों पर कारीसाथ गांव में आपने विद्युत चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है,

उसे हटा लिजिये. इस पर मैंने आपत्ति जाहिर की, तो उन्होंने फिर दंड की राशि घटाने का दबाव डाला. आवेदन में ग्रामीण विद्युत सहायक अभियंता ने कहा है कि इसके बाद मैंने कहा कि दंड की राशि घटाने का कोई प्रावधान नहीं है, इस पर वे गुस्सा गये और मुझे देख लेने की धमकी दी. उन्होंने नवादा थाने में आवेदन देकर जान बचाने की गुहार लगायी. इधर, विधायक सरोज यादव ने यह माना की उन्होंने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता के पास फोन किया था. विधायक ने कहा कि अल्पसंख्यक युवक को बेवजह विद्युत चोरी में फंसाये जाने के मामले में मैंने सिर्फ उनसे फोन पर कहा कि जो लोग सही हैं, उन्हें बेवजह न फंसाये और जो लोग चोरी-छुपे बिजली जला रहे हैं, उन पर कार्रवाई कीजिए. इससे ज्यादा उनसे कुछ बात नहीं हुई. किसी के बहकावे में आकर यदि कोई आरोप लगाता है, तो मैं क्या कर सकता हूं. विधायक ने कहा कि जनता के हितों का ख्याल जरूर रखता हूं.

Next Article

Exit mobile version