दृष्टिहीन वोटरों के लिए ब्रेल लिपि में छपेगा मतपत्र

गया/आरा. बिहार विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2-गया स्नातक व 2-शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव हाेना है. 13 फरवरी काे इसके लिए अधिसूचना भी जारी हाे जायेगी. आैर अधिसूचना जारी हाेने के साथ ही उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हाे जायेगी. नामांकन अायुक्त कार्यालय में ही हाेगा. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में शुक्रवार काे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 9:21 AM
गया/आरा. बिहार विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन 2-गया स्नातक व 2-शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव हाेना है. 13 फरवरी काे इसके लिए अधिसूचना भी जारी हाे जायेगी. आैर अधिसूचना जारी हाेने के साथ ही उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हाे जायेगी.
नामांकन अायुक्त कार्यालय में ही हाेगा. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में शुक्रवार काे आयुक्त लियान कुंगा की अध्यक्षता में उक्त दाेनाें चुनावाें की तैयारियाें की समीक्षा बैठक में आयुक्त ने उक्त बातें कहीं. उन्हाेंने कहा कि मगध के सभी जिलाें के अलावा भाेजपुर, कैमूर, राेहतास के डीएम व एसपी अपने जिले में निर्वाचन की तैयारियां सुनिश्चित करायेंगे. हर हाल में स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराये जायें. उन्हाेंने बताया कि इस चुनाव में प्रमंडलीय आयुक्त निर्वाची पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे व गया के डीएम कुमार रवि विशेष एआरआे बनाये गये हैं. बैठक में प्रमंडलीय उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नाैशाद आलम ने कहा कि हर जिला में नियंत्रण कक्ष 13 फरवरी से ही 24 घंटे के लिए काम करने लगेगा.
इसकी आम सूचना समाचार पत्राें में भी प्रकाशित की जाये. आयुक्त ने कहा कि मतदाता सूची की जांच सभी जिला पदाधिकारी कर लें ताकि काेई दृष्टिहीन मतदाता हाेंगे ताे उनके लिए ब्रेल लिपि में मतपत्र की छपाई करायी जायेगी. उन्हाेंने कहा कि सभी जिलाें में शिकायत काेषांग भी बनाये जायें, जहां शिकायताें का निबटारा हाेगा. आदर्श आचार संहिता के प्रावधान जारी हाेने के साथ ही प्रभावी हाे गया है.

Next Article

Exit mobile version