बाइक मिस्त्री की मौत हादसा . कायमनगर बाजार के समीप घटना घटी

नगर थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही का रहनेवाला था मृतक आरा/कोईलवर : आरा-पटना हाइवे पर अज्ञात वाहन के धक्के से एक बाइक मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गयी. कोईलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर बाजार के समीप हादसा हुआ. शुक्रवार की देर रात घटना हुई जब बाइक मिस्त्री अपने घर लौट रहा था. मृतक नगर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 5:41 AM

नगर थाना क्षेत्र के बड़की सिंगही का रहनेवाला था मृतक

आरा/कोईलवर : आरा-पटना हाइवे पर अज्ञात वाहन के धक्के से एक बाइक मिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गयी. कोईलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर बाजार के समीप हादसा हुआ. शुक्रवार की देर रात घटना हुई जब बाइक मिस्त्री अपने घर लौट रहा था. मृतक नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की सिंगही का रहनेवाला 22 वर्षीय अभिराम पंडित बताया जा रहा है. घटना के बाद काफी देर तक मृतक का शव सड़क पर पड़ा रहा. लोगों की सूचना पर रात में पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल ले आयी. मृतक की पहचान करने के बाद परिजनों को सूचना दी गयी और इसके बाद शव का पोस्टमार्टम सुबह में कराया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे बाइक मिस्त्री अपनी बाइक से बड़की सिंगही लौट रहा था. इसी बीच कोईलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर बाजार के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मिस्त्री को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देन के बाद चालक वाहन संग फरार हो गया. बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रहे वाहन की लाइट के चकमे से बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया था और वह वाहन की चपेट में आ गया. घटना में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
मौत की सूचना मिली, तो परिजनों में मच गया कोहराम : मृतक के घर पर जब मौत की सूचना पहुंची, तो परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था.
परिवार के सदस्य सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंच गये और रोना- पिटना शुरू हो गया. मां का रो-रो कर सबसे बुरा हाल हो गया था. मृतक अपने घर का कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत हो जाने के बाद परिजनों के समक्ष गंभीर समस्या पैदा हो गयी है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version