17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड को रफा-दफा करने का हो रहा प्रयास : गिरिराज

श्रद्धांजलि . विशेश्वर ओझा की मनी पुण्यतिथि केंद्रीय मंत्री व प्रतिपक्ष के नेता सहित कई दलों के विधायक हुए शामिल बिहिया : स्थानीय प्लस 2 उच्च विद्यालय के खेल मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे स्व विशेश्वर ओझा की प्रथम पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर स्व ओझा को श्रद्धांजलि अर्पित […]

श्रद्धांजलि . विशेश्वर ओझा की मनी पुण्यतिथि

केंद्रीय मंत्री व प्रतिपक्ष के नेता सहित कई दलों के विधायक हुए शामिल
बिहिया : स्थानीय प्लस 2 उच्च विद्यालय के खेल मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे स्व विशेश्वर ओझा की प्रथम पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर स्व ओझा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि स्व ओझा ने अत्याचार और जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने का काम किया था. सबको मिल कर उनकी हत्या के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. यह प्रयास होना चाहिए कि हत्याकांड के आरोपितों एवं साजिशकर्ता किसी भी हालत में बचने नहीं पाये. प्रशासन मामले को रफा-दफा करना चाहता है. नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि स्व ओझा जन-जन के नेता थे.
उनके हत्यारों को बख्शा नहीं जायेगा. विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि ऐसे लोग सबके हृदय में सदा जिंदा रहते हैं. विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि वे जन-जन के प्रिय थे, यही कारण था कि पार्टी में उनका कद दिनों-दिन बढ़ता जा रहा था. बक्सर सदर से कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी और सजा होकर रहेगी. पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि अपने व्यवहार के बल पर कम समय में बड़ा राजनीतिक कद प्राप्त किया. पूर्व विधायक संजय टाइगर ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे व्यक्तित्व के धनी थे और जो कहते थे वह करते थे.
अध्यक्षता रामजी केशरी तथा मंच का संचालन डॉ ब्रह्मेश्वर मिश्र ने किया. विधान पार्षद राधाचरण सेठ, हाकिम प्रसाद, भुअर ओझा, भाजपा जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, पूर्व विधायक मुनी देवी, सतीश भट्ट, डाॅ हरेगोविंद ओझा सहित कई गण्यमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये.
पुलिस से नहीं है कोई उम्मीद
पिता को याद कर फफक पड़े राकेश, कहा
कार्यक्रम के दौरान अपने पिता स्व विशेश्वर ओझा को याद करते हुए उनके पुत्र राकेश रंजन ओझा मंच पर ही फफक पड़े. स्व ओझा की पुण्यतिथि के अवसर पर जब उनके पुत्र ने अपनी भावना व्यक्त करना शुरू की, तो वे रोने लगे. बाद में उन्हें लोगों ने संभाला तो राकेश ने अपनी बातों को रखा. भावना व्यक्त करने के दौरान बार-बार उनकी आवाज लड़खड़ाती रही. इस दौरान दर्शक दीर्घा में कई लोगों की आंखें भी नम हो गयी थी.
उन्होंने कहा कि उनके पिता और परिवार को सुरक्षा नहीं दी गयी, जिसके चलते पापा की हत्या हो गयी. हत्या के पीछे कौन लोग है यह किसी से छिपा नहीं है. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यह दिन देखना पड़ेगा. कहा कि पुलिस से उन्हें कोई उम्मीद नहीं है. हत्यारों से हम दो-दो हाथ करने में सक्षम है.
प्रतिमा लगाने की उठी मांग : पुण्यतिथि कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे स्व विशेश्वर ओझा की प्रतिमा लगाने की भी मांग जोर शोर से उठी. कई लोगों ने प्रतिमा स्थापित करने के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. भाजपा नेता हाकिम प्रसाद जैसे कई वक्ताओं ने स्व ओझा की प्रतिमा लगाने की मांग उठाते हुए इसमें हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें