सात अरब के बजट को मंजूरी

16 फरवरी को सिंडिकेट की बैठक में रखा जायेगा बजट आरा : वीर कुंवर सिंह विवि में कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट पर चर्चा की गयी और तैयार किये गये बजट को समिति के सदस्यों ने अनुमोदित किया. बैठक में विवि के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 9:07 AM
16 फरवरी को सिंडिकेट की बैठक में रखा जायेगा बजट
आरा : वीर कुंवर सिंह विवि में कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक हुई, जिसमें वित्तीय वर्ष 2017-18 के बजट पर चर्चा की गयी और तैयार किये गये बजट को समिति के सदस्यों ने अनुमोदित किया. बैठक में विवि के लिए तैयार किये गये बजट छह अरब, 93 करोड़, 79 लाख, 40 हजार, 161 रुपये को सर्वसम्मति से पारित किया गया. अब यह बजट सिंडिकेट की बैठक में रखा जायेगा, जहां से अनुमोदित होने के बाद सीनेट की बैठक में पेश किया जायेगा. सीनेट की बैठक में बजट पारित होने के बाद राज्य सरकार को विवि द्वारा भेजा जायेगा. मालूम हो कि 16 फरवरी को सिंडिकेट की बैठक होनी है.
वहीं, मार्च के प्रथम सप्ताह में सीनेट की बैठक प्रस्तावित है. बताते चलें कि बीते दिनों वित्त समिति की बैठक हुई थी, जिसमें तैयार बजट को रखा गया था. लेकिन, समिति के सदस्यों ने बजट पर कई तरह के सवाल उठाये थे और कहा था कि इस बजट में काफी त्रुटियां हैं, जिसमें सुधार की आवश्यकता है. इस पर कुलपति प्रो मुमताजुद्दीन ने बजट में सुधार को लेकर समिति को अधिकृत कर दिया था. इसके बाद समिति के सदस्यों ने बजट में शिक्षकों व कर्मियों के पे-स्केल सहित अन्य बिंदुओं में जो त्रुटियां थीं, उसका निराकरण किया.
इसके बाद मंगलवार को हुई वित्त समिति की बैठक में बजट प्रस्तुत किया गया, जिसे अनुमोदित कर दिया गया. बजट के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई, जिनमें सलाहकार समिति से पारित संविदा कर्मियों के मानदेय में 25 प्रतिशत की वृद्धि सहित अन्य एजेंडा शामिल हैं. बैठक में कुलसचिव मनोज कुमार, वित्त पदाधिकारी, वित्तीय परामर्शी आरपी कंठ, डॉ सतीश कुमार, डॉ मुक्तिनाथ सिंह, डॉ अहमद मसूद सहित सभी सदस्य मौजूद थे.