नकल करते 21 छात्र धराये

सख्ती के बीच शुरू हुई इंटर की परीक्षा डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा आरा : भोजपुर जिले में प्रथम दिन इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार रहित रही तथा 21 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. सबसे अधिक शहर के जैन कॉलेज केंद्र से 16 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में पकड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 9:07 AM
सख्ती के बीच शुरू हुई इंटर की परीक्षा
डीएम व एसपी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
आरा : भोजपुर जिले में प्रथम दिन इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार रहित रही तथा 21 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. सबसे अधिक शहर के जैन कॉलेज केंद्र से 16 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में पकड़ा गया. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव, एसपी छत्रनील सिंह, उप विकास आयुक्त इनायत खान, अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, एसडीओ नवदीप शुक्ला द्वारा आरा शहर के सभी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया. साथ ही प्रतिनियुक्त गश्ती दल दंडाधिकारी तथा उड़नदस्ता दंडाधिकारी सह जोनल दंडाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्र का सघन निरीक्षण करते हुए कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को अंजाम दिया गया है.
जिला प्रशासन द्वारा कदाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कदाचारियों के साथ सख्ती बरतते हुए उन्हें निष्कासित किया जा रहा है. एसडीओ पीरो सुमन कुमार ने बताया की पीरो अनुमंडल में आज इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. बचरी कॉलेज पीरो से एक छात्र को कदाचार के आरोप में प्रथम पाली में निष्कासित किया गया. एसडीओ जगदीशपुर बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि जगदीशपुर अनुमंडल में परीक्षा शांतिपूर्वक व कदाचार रहित माहौल में संपन्न हुई. उनके अनुमंडल से एक भी छात्र निष्कासित नहीं किये गये हैं.
शहर से निष्कासित हुए 20 परीक्षार्थी, जब्त किये गये 14 मोबाइल : आरा सदर के एसडीओ नवदीप शुक्ला ने बताया कि आरा शहरी क्षेत्र में 20 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा हुई.
एसडीओ व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा परीक्षा केंद्रों का कई बार औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि आरा के नवादा थाना अंतर्गत परीक्षा केंद्र से 16 छात्र निष्कासित किये गये हैं तथा 14 मोबाइल जब्त किये गये हैं. इसी प्रकार टाउन थाना अंतर्गत परीक्षा केंद्र से चार छात्र निष्कासित किये गये हैं. जैन कॉलेज आरा से 16 परीक्षार्थी, जिला स्कूल से दो तथा अलहफीज कॉलेज से दो छात्र सहित कुल 20 छात्र निष्कासित किये गये.
परीक्षार्थियों की हुई गहन जांच : इंटर परीक्षा को लेकर सख्ती का आलम यह रहा कि परीक्षा केंद्र के बाहर जांच के दौरान परीक्षार्थियों की पैंट तक खुलवा दी गयी. परीक्षा प्रारंभ होने से पहले ही मेन गेट पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी. परीक्षा केंद्र के बाहर सघन तलाशी को लेकर कई छात्रों ने विरोध भी किया.
कहीं- कहीं जांच कर रहे कर्मियों के साथ हाथापाई तक की स्थिति आ गयी. परीक्षा केंद्र के अंदर भी काफी सख्ती रही.परीक्षा में सख्ती बरतें अधिकारी, सहयोग करें छात्र व अभिभावक : डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने प्रथम दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार रहित वातावरण में संचालित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों को निदेश दिया है कि कदाचार के मामले में पूरी सख्ती बरतते हुए परीक्षा को संपन्न कराएं. साथ ही उन्होंने परीक्षार्थियों तथा अभिभावकों से परीक्षा को शांतिपूर्वक व स्वच्छ तरीके से संपन्न कराने में जिला प्रशासन को सहयोग करने का अनुरोध किया है.
प्रश्नपत्र लीक होने की उड़ती रही अफवाह
परीक्षा के पहले दिन ही प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह पूरे दिन उड़ती रही. परीक्षा शुरू होने के दो घंटा पहले ही सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र और उत्तर वायरल हो गया. प्रथम पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा थी, जिसका प्रश्न पत्र व उत्तर वायरल हुआ. शहर में चर्चा यह भी थी कि प्रश्न का उत्तर पांच सौ रुपये में बिक रहा है. बाद में परीक्षा शुरू होने के समय उत्तर का पूर्जा लोगों को ऐसे ही दिया जाने लगा. हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर नहीं की गयी. प्रशासन ने कदाचार मुक्त परीक्षा का दावा किया है.

Next Article

Exit mobile version