रेलवे की लेखा लिपिक परीक्षा का सेंटर बदला
एवीएन स्कूल में होने वाली थी परीक्षाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन […]
एवीएन स्कूल में होने वाली थी परीक्षा
पटना/आरा : रेलवे भरती बोर्ड द्वारा आयोजित कनिष्ठ लेखा लिपिक सह टंकक और वरीय लिपिक सह टंकक की टाइपिंग जांच परीक्षा के केंद्र में बदलाव किया गया है. भरती बोर्ड के सचिव एपी सिन्हा ने बताया कि 19 व 20 फरवरी को अयोजित होने वाली टंकक जांच की परीक्षा का केंद्र एवीएन स्कूल, राजीव नगर से बदल कर राजेंद्र पथ स्थित मधुराज बिल्डिंग के सन्नी डिजिटल में निर्धारित किया गया है. वहीं, सहायक स्टेशन मास्टर के लिए 21 फरवरी को आयोजित की जाने वाली अभिरुचि जांच परीक्षा केंद्र को भी एवीएन स्कूल से बदल कर रेल भरती बोर्ड महेंद्रूघाट किया गया है. हालांकि, परीक्षा की तिथि, समय और निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.