बाढ़ राहत के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण, हंगामा
आरा : बाढ़ राहत के लिए सोमवार को सेमरिया पड़रिया पंचायत के ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. करजा गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर गये. बाढ़ राहत नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग को बिराहीमपुर स्कूल के पास जाम कर दिया. सड़क जाम कर ग्रामीणों ने हंगामा भी […]
आरा : बाढ़ राहत के लिए सोमवार को सेमरिया पड़रिया पंचायत के ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. करजा गांव के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर गये. बाढ़ राहत नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग को बिराहीमपुर स्कूल के पास जाम कर दिया. सड़क जाम कर ग्रामीणों ने हंगामा भी मचाया. मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के साथ भी ग्रामीणों की तीखी बहस हुई. लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे.
बाद में लिखित आश्वासन देने के बाद लोग माने, तब जाकर सड़क जाम हटा. मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण घंटों तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. जाम के कारण मुख्य मार्ग पर चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा. जाम की वजह से मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों की मांग थी कि बाढ़ खत्म हुए महीनों हो गये, लेकिन अभी तक बाढ़ राहत के नाम पर कुछ नहीं मिला.
ग्रामीणों की मांग थी कि हमें बाढ़ बीतने के बाद भी उचित मुआवजा नहीं मिल पाया. ग्रामीणों ने घंटों तक अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि अफसरों की लापरवाही के कारण हमारी यह स्थिति है. करजा गांव के निवासी ने लिखित आश्वासन के बाद जाम हटाया.