भाई को मृत घोषित कर हड़पी जमीन, गया जेल

आरा : बड़े भाई को मृत घोषित कर जमीन हड़पने वाले छोटे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने वाले पेशे से वकील है. मामला नवादा थाने के महाराजा हाता मुहल्ले से जुड़ा हुआ है. आठ फरवरी को जमीन हड़पने के मामले में गिरफ्तार वकील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 12:57 AM

आरा : बड़े भाई को मृत घोषित कर जमीन हड़पने वाले छोटे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. धोखाधड़ी की घटना को अंजाम देने वाले पेशे से वकील है. मामला नवादा थाने के महाराजा हाता मुहल्ले से जुड़ा हुआ है. आठ फरवरी को जमीन हड़पने के मामले में गिरफ्तार वकील के बड़े भाई ने नवादा थाने में मामला दर्ज कराया था.

मामले में छानबीन के बाद धोखाधड़ी का मामला पाये जाने पर पुलिस ने वकील मनोज कुमार सिन्हा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नवादा थानाध्यक्ष नेयाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार वकील के बड़े भाई कमलेश कुमार सिन्हा ने धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने का मामला दर्ज कराया था. बताया जा रहा है कि कमलेश कुमार पहले कतीरा में ट्रैक्टर के ट्रॉली का व्यवसाय करते थे. उसी समय उन्होंने महाराजा हाता में जमीन खरीदी थी. कर्ज में डूबने के कारण वे दिल्ली चले गये और प्राइवेट नौकरी करने लगे. लौट कर आये, तो पता चला कि जमीन पर मकान बन गया है और अब जमीन भी उनकी नहीं रही.

आठ साल बाद लौटे, तो हुआ जालसाजी का खुलासा : गिरफ्तार वकील के बड़े भाई कमलेश कुमार सिन्हा आठ साल बाद दिल्ली से आये, तो उनको जमीन की जालसाजी का पता चला. घर में विवाद हुआ और इसके बाद उनकी जमीन पर ही बने मकान से हट जाने को छोटे भाई ने कहा, तो उन्हें जानकारी हुई की जमीन उनके नाम नहीं है.
मां के नाम छोटे भाई ने करा ली थी जमीन : गिरफ्तार वकील ने बड़े भाई को मृत घोषित कर जमीन अपनी मां दुर्गेश्वरी देवी के नाम पर करा ली थी. इतना ही नहीं, जमीन का दाखिल खारिज तक भी अंचल कार्यालय से करा लिया गया है. जानकारी मिलने पर बड़े भाई कमलेश कुमार सिन्हा अंचल कार्यालय पहुंचे और पता लगाया, तो मामला सही साबित हुआ.
इसके बाद उन्होंने नवादा थाने में अपने भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी. इंस्पेक्टर नेयाज अहमद ने मामले की प्रारंभिक जांच के बाद दोषी वकील को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
नवादा थाने के महाराजा हाता का है मामला

Next Article

Exit mobile version