जाम पर विवाद, पुलिस ने भांजी लाठी

परीक्षा समाप्ति के बाद आधा दर्जन जगहों पर लगा जाम आरा : इंटर की परीक्षा समाप्त होने के बाद शहर में कई जगहों पर जाम का नजारा देखने को मिला. कुछ जगह तो जाम का आलम यह रहा कि विवाद पैदा हो गया और लोग आपस में उलझ गये. इतना ही नहीं, जाम हटाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2017 12:58 AM

परीक्षा समाप्ति के बाद आधा दर्जन जगहों पर लगा जाम

आरा : इंटर की परीक्षा समाप्त होने के बाद शहर में कई जगहों पर जाम का नजारा देखने को मिला. कुछ जगह तो जाम का आलम यह रहा कि विवाद पैदा हो गया और लोग आपस में उलझ गये. इतना ही नहीं, जाम हटाने के दौरान नवादा चौक के समीप पुलिस को भी लाठियां भी भांजनी पड़ गयी. जाम हटाने के दौरान पुलिस के जवानों ने कई लोगों की पिटाई भी कर दी. इसको लेकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. हालांकि काफी प्रयास के बाद स्थिति सामान्य हुई और लोगों को राहत मिली.
जानकारी के अनुसार, जाम हटाने के लिए पुलिस ने जाम में फंसे एक ठेला वाले पर कहर बरपा दिया. ठेला लगाकर फल बेचने वाले को जाम के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उसे ठेला हटाने को कहा गया, तो वह पुलिस से उलझ गया. इसके बाद पुलिस वालों ने उसकी पिटाई कर दी. इसी बीच जाम हटा रहे एक पुलिस के जवान के पैर पर बाइक चढ़ गयी,
जिससे तिलमिलाये जवान ने बाइक सवार को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद बाइक सवार जवान से उलझ गया और हो-हल्ला शुरू हो गया. नवादा चौक पर लगभग दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही, जिसमें लोग पीसते रहे और पुलिस वालों की फजीहत होती रही. इसके अलावा शहर के नवादा, जेल रोड, गोपाली चौक, शिवगंज सहित कई इलाकों में परीक्षा के बाद जाम लगा हुआ था.
रोड पर खड़ी बाइक थाने ले गयी पुलिस : आरा. नवादा चौक स्टेट बैंक के पास खड़ी बाइक की पूछताछ आसपास के लोगों से की गयी, लेकिन किसी ने कुछ नहीं बताया,
तो पुलिस बाइक को थाने जाने लगी. इतने में गाड़ी मालिक वहां पहुंचा, लेकिन पुलिस गाड़ी को लेकर थाने चली गयी. लोगों की मानें, तो गाड़ी का हैंडल लॉक नहीं था और रोड पर खड़ी थी. जब गाड़ी का मालिक वहां पहुंचा, तो पुलिस ने रोड पर इस तरह गाड़ी लगाने का कारण पूछा और कागजात दिखाने को कहा. कागजात नहीं मिलने पर पुलिस गाड़ी को अपने साथ थाने ले गयी व गाड़ी मालिक को थाने में बुलाया.
बाद में पुलिस ने जुर्माना वसूलने के बाद गाड़ी छोड़ दी.

Next Article

Exit mobile version