गला दबा युवक की हत्या
आत्महत्या दिखाने के लिए पेड़ से लटकाया शव महिला समेत तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज आरा/कोइलवर/चांदी : चांदी थाने के जलपुरा गांव के समीप गुरुवार को एक युवक की हत्या कर दी गयी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने शव को पेड़ से लटका दिया. सुबह चांदी थाने के जलपुरा […]
आत्महत्या दिखाने के लिए पेड़ से लटकाया शव
महिला समेत तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
आरा/कोइलवर/चांदी : चांदी थाने के जलपुरा गांव के समीप गुरुवार को एक युवक की हत्या कर दी गयी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने शव को पेड़ से लटका दिया. सुबह चांदी थाने के जलपुरा गांव के समीप पुलिस ने पेड़ से लटका हुआ शव बरामद किया. मृतक की पहचान वीरू प्रसाद (26) के रूप में की गयी, जो जलपुरा गांव निवासी इंद्रदेव प्रसाद का पुत्र बताया जाता है.
गुरुवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण जब शौच के लिए बाहर निकले, तो पेड़ से लटका हुआ शव देखा. इसके बाद यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी तथा इसकी सूचना चांदी थाने को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक वीरू मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था. बुधवार को वह मुंबई से आरा आया. आरा आने की सूचना उसने अपनी बहन को फोन से दी थी. घर जाने के क्रम में जलपुरा गांव के समीप उसकी हत्या गला दबा कर कर दी गयी तथा घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया.
होली की खुशी मातम में बदली : मुंबई से छुट्टी लेकर होली का त्योहार मनाने वीरू गांव आया था, लेकिन उसकी हत्या के बाद परिवार में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. इस घटना से पूरा परिवार टूट चुका है. प्राइवेट नौकरी कर पूरे परिवार का भरण पोषण करने वाले वीरू की मौत की खबर मिलते ही पूरे परिवार में मातम छा गया है. घर वाले वीरू के आने की राह देख रहे थे. देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों की बेचैनी बढ़ गयी. फोन पर जानकारी लेने की कोशिश की गयी, लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ मिला. गुरुवार की सुबह मौत की खबर परिजनों को मिली, तो सबके होश उड़ गये.
पिछले वर्ष काम के सिलसिले में गया था मुंबई : मृतक की मां ने बताया कि गत वर्ष अगस्त महीने में एक ठेकेदार के साथ काम के सिलसिले में मुंबई गया था. जो होली में आने की बात कहा था, जबकि वह अपनी बड़ी बहन पूनम से बताया था कि जल्द ही घर आयेगा. रोती-बिलखती बड़ी बहन ने कहा कि वह गांव तो आ गया था, लेकिन घर से दो मिनट की दूरी पर ही संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका हुआ शव मिला.
काम के दौरान साथियों ने की थी मारपीट : धीरू की मां कलावती कुंवर व बहन ने बताया कि मुंबई में काम को लेकर साथ गये साथियों के साथ मारपीट भी हुई थी, जिसकी सूचना उसने फोन से मुझे दी थी. इसके बाद ही वीरू गांव आने की बात कह रहा था.
परिजनों के साथ गांव वाले भी सदमे में : मुंबई से वीरू घर के लिए चला था, लेकिन घर से महज चंद मिनट के फासले पर उसका शव मिलने से गांव वालों के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है. वीरू तीन बड़ी बहनों का लाडला था. उसने पहली कमाई से होली में भांजे-भांजियों को कपड़ा, रंग, गुलाल देने का वादा किया था. यह कहते हुए बड़ी बहन पूनम, नीलम व सोनी दहाड़ मार कर रोने लगी. वहीं, मां कलावती अपने घर का एकलौता चिराग बुझ जाने पर बार-बार बेसुध हो जा रही थी.