166 बूथों पर 121303 वोटर करेंगे मताधिकार का प्रयोग
स्नातक निर्वाचन के लिए वोटिंग नौ मार्च को स्क्रूटनी के बाद 17 प्रत्याशी हैं मैदान में आरा : आगामी नौ मार्च को गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है. गुरुवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद मैदान में 17 प्रत्याशी डटे हुए […]
स्नातक निर्वाचन के लिए वोटिंग नौ मार्च को
स्क्रूटनी के बाद 17 प्रत्याशी हैं मैदान में
आरा : आगामी नौ मार्च को गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है. गुरुवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद मैदान में 17 प्रत्याशी डटे हुए हैं. स्क्रूटनी में एक भी प्रत्याशी का नामांकन रद्द नहीं हुआ है. मतदान की तैयारी को लेकर प्रशासन द्वारा बैठकों का दौर जारी है. वहीं, बैलेट बॉक्स को ठीक करने का कार्य शुरू हो गया है. निर्वाचन के लिए बनाया गया कंट्रोल रूम तत्परता से काम कर रहा है.
इसके लिए जिले में 25 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें 15 मुख्य मतदान तथा 10 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किये जायेंगे. 18 मार्च तक चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू रहेगी. ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं के लिए प्रखंड मुख्यालयों में भी मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहीं, मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 11 कोषांगों का गठन किया गया है, जबकि जिले के प्रखंडों में भी मतदान को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है.
इस दौरान प्रशासन द्वारा लगातार इस बात की निगरानी की जा रही है कि किसी भी प्रत्याशी या उनकी पार्टी व सहयोगियों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो पाये. इसको लेकर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी व डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. आदर्श आचार संहिता का हर हाल में जिले में पालन कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
जिला सहकारिता पदाधिकारी बने कंट्रोल रूम के प्रभारी : मतदान को लेकर स्थापित कंट्रोल रूम के प्रभारी पदाधिकारी जिला सहकारिता पदाधिकारी को बनाया गया है. वहीं, प्रखंड के सभी बीडीओ व सीओ को पीठासीन पदाधिकारी बनाया गया है, ताकि सुचारु रूप से मतदान को संपन्न कराया जा सके.
जिला वार पुरुष व महिला वोटरों की संख्या
गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आठ जिलों के कुल 121303 मतदाता मतदान करेंगे. भोजपुर के 16370 पुरुष मतदाता तथा 3604 महिला मतदाता, बक्सर के 11168 पुरुष मतदाता तथा 2140 महिला मतदाता, कैमूर के 13789 पुरुष मतदाता तथा 3289 महिला मतदाता, रोहतास के 19744 पुरुष मतदाता तथा 4739 महिला मतदाता, अरवल के 3789 पुरुष मतदाता तथा 664 महिला मतदाता, जहानाबाद के 4922 पुरुष मतदाता तथा 1206 महिला मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. वहीं, औरंगाबाद जिले के 12513 पुरुष मतदाता तथा 2918 महिला मतदाता, गया जिले के 16045 पुरुष मतदाता व 4403 महिला मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
कम हैं महिला वोटर
गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या काफी कम है. पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या जहां 98340 है, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 22963 है. महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष की अपेक्षा लगभग पांचवां हिस्से के बराबर है. महिला सशक्तीकरण के नारों के बाद भी यह स्थिति है.
जिला वार मतदान केंद्रों की संख्या
गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए आठ जिले के कुल 166 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं द्वारा वोट डाले जायेंगे. इसमें भोजपुर जिले के 25, बक्सर के 18, कैमूर के 23, रोहतास के 31, अरवल के छह, जहानाबाद जिले के 10, औरंगाबाद जिले के 20 तथा गया जिले के 33 मतदान केंद्र शामिल हैं.
भोजपुर में 15 मुख्य मतदान केंद्र तथा 10 सहायक मतदान केंद्र, बक्सर में 13 मुख्य मतदान केंद्र तथा पांच सहायक मतदान केंद्र, कैमूर में 12 मुख्य मतदान केंद्र तथा 11 सहायक मतदान केंद्र, रोहतास में 21 मुख्य मतदान केंद्र तथा 10 सहायक मतदान केंद्र, अरवल में पांच मुख्य मतदान केंद्र तथा एक सहायक मतदान केंद्र, जहानाबाद में आठ मुख्य मतदान केंद्र तथा दो सहायक मतदान केंद्र, औरंगाबाद में 12 मुख्य मतदान केंद्र तथा आठ सहायक मतदान केंद्र, वहीं गया में 25 मुख्य मतदान केंद्र तथा आठ सहायक मतदान केंद्र सहित कुल 111 मुख्य मतदान केंद्र एवं 55 सहायक मतदान केंद्र मतदाताओं की सुविधा के लिए बनाये गये हैं.