पंचायत उपचुनाव के लिए प्रशासन मुस्तैद
चार पंचायतों में 12 बूथों पर 13 पदों के लिए मतदान आज बरबीघा : मंगलवार को पंचायती उपचुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा ने बताया की प्रखंड के 4 पंचायतों में 12 बूथों पर 13 अवशिष्ट पदों के लिए प्रशासन की देखरेख […]
चार पंचायतों में 12 बूथों पर 13 पदों के लिए मतदान आज
बरबीघा : मंगलवार को पंचायती उपचुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा ने बताया की प्रखंड के 4 पंचायतों में 12 बूथों पर 13 अवशिष्ट पदों के लिए प्रशासन की देखरेख में स्वच्छ एवं पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था में निर्वाचन कराने की मुकम्मल तैयारी कर ली गयी है.
राजेंद्र शर्मा ने बताया किस जगदीशपुर पंचायत में 4 मालदह पंचायत में 4 सामस खुर्द पंचायत में 3 तथा सर्वा पंचायत के मिर्जापुर में एक बूथ पर पंच तथा वार्ड के सदस्यों के लिए निर्वाचन किया जाना है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षित मतदान कर्मियों को सोमवार की शाम से ही यथा निर्देशित मतदान केंद्रों पर सुरक्षित वाहनों के द्वारा पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ उन्हें भेजा जा चुका है. डॉक्टर शर्मा ने बताया कि उपचुनाव के लिए 7:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 बजे अपराहन तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे.
शेखपुरा में 22659 मतदाता आज करेंगे पंचायत में मतदान
शेखपुरा. पंचायत उप चुनाव में जिला में कुल 22659 मतदाता वोट डालेंगे. जिले में 41 पंच और पांच वार्ड सदस्य का चुनाव किया जाना है. इन कुल 46 पद के चुनाव जिले के पांच प्रखंड क्षेत्र में फैले हैं. जिले के चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत का एक पद भी खाली नहीं रहने के कारण वहां मतदान नहीं हो रहा है. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी योगेंद्र कुमार लाल ने बताया कि इस चुनाव में 22659 मतदाता में 12152 पुरुष तथा 10507 महिला मतदाता है.
इस चुनाव में सबसे ज्यादा 8261 मतदाता शेखोपुरसराय प्रखंड में मतदान करेंगे. शेखोपुरसराय प्रखंड में एक ग्राम पंचायत के वार्ड तथा 16 प्रखंड में 12, घाट कोसुम्भा प्रखंड में सात, अरियरी प्रखंड में 06 तथा शेखपुरा प्रखंड में चार मतदान केंद्र पर मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला में सवेरे सात बजे से अपराह्न चार बजे तक वोट डाला जायेगा. मंगलवार 28 फरवरी को मतदान के बाद दो मार्च को जिला मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में मतगणना होगा. उन्होंने बताया कि पंचायत उप चुनाव के लिए एक जोनल दंडाधिकारी सहित 11 दंडाधिकारी चुनाव ड्यूटी में लगाये गये हैं, जिसमें पांच को सेक्टर दंडाधिकारी तथा पांच दंडाधिकारी की मतपेटी तथा मतपत्र पहुंचने तथा वापस लाने के काम में लगाये गये हैं. पंचायत चुनाव को लेकर पूरे जिले में नजर रखने तथा सभी के बीच समन्वय स्थापित करने को लेकर जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. टेलीफोन नंबर 06341-223333 के तहत नियंत्रण कक्ष मतदान शुरू होने के पूर्व ही चालू हो जायेगा. मतदान कार्य संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टी को आवश्यक कागजातों के साथ क्षेत्र में रवाना कर दिया गया है.