रणवीर सेना का सदस्य कौशल सिंह धराया

आरा/मोतिहारी : पकड़ीदयाल पुलिस ने ट्रिपल मर्डर व न्यू रणवीर सेना के नाम पर व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वाले मास्टरमाइंड कौशल सिंह उर्फ कन्हाई दास को गिरफ्तार कर लिया. वह आरा के संदेश थाना अंतर्गत दलेलगंज का रहने वाला है. वह आरा के एक प्रतिबंधित संगठन का सदस्य बताया जा रहा है. आरा में रणवीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 8:59 AM
आरा/मोतिहारी : पकड़ीदयाल पुलिस ने ट्रिपल मर्डर व न्यू रणवीर सेना के नाम पर व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वाले मास्टरमाइंड कौशल सिंह उर्फ कन्हाई दास को गिरफ्तार कर लिया. वह आरा के संदेश थाना अंतर्गत दलेलगंज का रहने वाला है. वह आरा के एक प्रतिबंधित संगठन का सदस्य बताया जा रहा है.
आरा में रणवीर सेना के संस्थापक ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के बाद से पकड़ीदयाल में नाम बदल साधु के वेश में छुपा हुआ था. वह आरा जिले में कौशल सिंह के नाम से जाना जाता है. पुलिस की वैज्ञानिक अनुसंधान में उसका चेहरा बेनकाब हुआ. वैज्ञानिक अनुसंधान में ट्रिपल मर्डर व न्यू रणवीर सेना के नाम पर रंगदारी मांगने की घटना में ठोस साक्ष्य हाथ लगने पर पुलिस ने सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.
पकड़ीदयाल एएसपी विजय कुमार ने बताया कि आरा पुलिस से संपर्क कर कन्हाई का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. उन्होंने कहा, कन्हाई ने पूछताछ में खुलासा किया है कि ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के बाद वह आरा से भाग कर दिल्ली चला गया.
वहां साधु का वेश बदल कई महीनों तक छिप कर रहा तथा दिल्ली से भाग कर पताही आया. यहां पर उसकी जान-पहचान नीरज तिवारी नामक एक बदमाश से हुई. नीरज नक्सली संगठन से जुड़ा था. उसने विधायक शिवजी राय से रंगदारी भी मांगी थी. नीरज ने ही कन्हाई को पताही से बुलाकर पकड़ीदयाल के नीम चौक के पास बैठा दिया. उसके बाद जंगल के बीचो-बीच एक पोखर के पास झोंपड़ी बना पूजा-पाठ करने लगा. झोंपड़ी के पास से एक संदिग्ध युवक की तसवीर भी मिली है. उसको स्थानीय लोग नहीं पहचानते. कन्हाई ने तसवीर की पहचान कर उसका नाम दीपक बताया है. उसकी तलाश की जा रही है.
रंगदारी के परचे पर मिली कौशल की हैंडराइटिंग
ट्रिपल मर्डर के बाद पकड़ीदयाल बाजार में व्यवसायी के नाम रंगदारी के लिए फेंके गये परचे पर कन्हाई की हैंडराइटिंग है. उसने ही परचे पर रंगदारी के लिए धमकी भरी बात लिखी थी.
मोबाइल में मिले कई महिलाओं के संपर्क नंबर
कन्हाई के पास से एक मोबाइल मिला है. उसके मोबाइल में कई महिलाओं का संपर्क नंबर अंकित है. पुलिस को आशंका है कि झाड़-फूंक के नाम पर कन्हाई महिलाओं का शोषण भी करता है.
घटनास्थल के पास मिला टावर का लोकेशन
18 जनवरी की दोपहर से लेकर रात दस बजे तक कन्हाई, नीरज, गुड्डू, मृत्युंजय सहित अन्य तीन-चार लोगों के टावर लोकेशन मिले हैं. सभी के मोबाइल पर आपस में बातचीत के सबूत भी मिले हैं.
कन्हाई का दिमाग था न्यू रणवीर सेना का गठन
कन्हाई का ही न्यू रणवीर सेना के नाम पर पकड़ीदयाल में दहशत फैलाने का कॉन्सेप्ट था. एएसपी विजय कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. ट्रिपल मर्डर में रिमांड पर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version