स्काॅर्पियो से 110 बोतल अंगरेजी शराब जब्त
पीरो : सोमवार की रात पुलिस ने स्काॅर्पियो से लायी जा रही 110 बोतल अंगरेजी शराब को जब्त किया है. कारोबारी भागने में सफल रहे. पीरो डीएसपी जेपी राय ने बताया कि पीरो थानाध्यक्ष जयप्रकाश के नेतृत्व में टीम बनाकर बचरी रेलवे क्राॅसिंग के पास वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी समय वहां […]
पीरो : सोमवार की रात पुलिस ने स्काॅर्पियो से लायी जा रही 110 बोतल अंगरेजी शराब को जब्त किया है. कारोबारी भागने में सफल रहे. पीरो डीएसपी जेपी राय ने बताया कि पीरो थानाध्यक्ष जयप्रकाश के नेतृत्व में टीम बनाकर बचरी रेलवे क्राॅसिंग के पास वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी समय वहां पहुंची एक स्काॅर्पियो पर सवार लोग पुलिस को देख कर भागने लगे. पुलिस टीम ने पीछा किया, तो स्काॅर्पियो पर सवार लोग सारोपुर नहर पथ पर वाहन को छोड़ भाग निकले.
स्काॅर्पियो की तलाशी में आठ कार्टन में रखे 750 एमएल के 70 बोतल तथा 180 एमएल के 40 बोतल अंगरेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं. पुलिस ने स्काॅर्पियो को जब्त कर लिया है.
बरामद की गयी शराब झारखंड निर्मित हैं. डीएसपी ने बताया कि स्काॅर्पियो मालिक, चालक के अलावा चार अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.