#Bihar/आरा में अधेड़ की मौत से नाराज लोगों ने बड़हरा थाना फूंका, फायरिंग, स्थिति तनावपूर्ण
आरा : बिहार के आरा में हिरासत में लिये गये एक अधेड़ की मौत के बाद नाराज लोगों ने रविवार को बड़हरा थाना को फूंक दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को दर्जनों राउंड फायरिंग करनी पड़ी. इसके बाद भी लोग पिछे नहीं हट रहे थे. बाद में बड़हरा थाना की पुलिस को […]
आरा : बिहार के आरा में हिरासत में लिये गये एक अधेड़ की मौत के बाद नाराज लोगों ने रविवार को बड़हरा थाना को फूंक दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को दर्जनों राउंड फायरिंग करनी पड़ी. इसके बाद भी लोग पिछे नहीं हट रहे थे. बाद में बड़हरा थाना की पुलिस को भागना पड़ा. थाना का रिकार्ड भी लोगों ने आग के हवाले कर दिया.अभी भी स्थिति तनावपूर्ण है.
जिले से वरीय पदाधिकारी बड़हरा के लिए निकल गये है और भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों को भी मुख्यालय से भेजा गया है. सैकड़ों की संख्या में लोग विरोध में उतरे हुए है. बता दें कि शनिवार को पुलिस के डर से आरोपित छेना ततवां जीप से कूद पड़ा था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस सदर अस्पताल लेकर पहुंची थी, तो परिजनों ने वहां जमकर हंगामा मचाया था.
परिजन शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करने दे रहे थे. परिजनों ने पुलिस पर पीट-पीट कर मार डालने का आरोप लगाया है. छेना ततवा की बड़ी बेटी नितु ने ही शनिवार को बड़हरा थाने में आवेदन देकर शिकायत की थी कि उसके पिता शराब के नशे में दुर्व्यवहार करते हैं.