बरात में चली गोली से छात्र की मौत
वारदात. जयमाल के समय दो लोगों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग पिता के बयान पर दो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज पुलिस कर रही है मामले की जांच आरा : नगर थाना क्षेत्र के गोला मुहल्ले में रविवार की देर रात एक शादी समारोह में बीए पार्ट वन के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी […]
वारदात. जयमाल के समय दो लोगों ने की थी अंधाधुंध फायरिंग
पिता के बयान पर दो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज
पुलिस कर रही है मामले की जांच
आरा : नगर थाना क्षेत्र के गोला मुहल्ले में रविवार की देर रात एक शादी समारोह में बीए पार्ट वन के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना से नाराज लोगों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया. मृतक प्रिंस कुमार उर्फ मिठु कुमार है, जो नेहरू नगर निवासी उमेश लाल का पुत्र बताया जा रहा है. मृतक के पिता के बयान पर नगर थाने में दो लोगों के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रविवार को नेहरू नगर मुहल्ले से स्व रामप्रताप लाल के पुत्र सुमन कुमार की बरात गोला मुहल्ला निवासी शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव के घर आयी हुई थी.
उसी में युवक भी लड़के के तरफ से बरात गया हुआ था. दरवाजे पर बरात लगने के क्रम में दो लोगों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें मिठु कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मिठु को गोली पेट में लगी थी, गंभीर स्थिति में कुछ दोस्तों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया. पटना पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद लोग शव लेकर आरा पहुंच गये और हंगामा मचाने लगे.
सदर अस्पताल में पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ और तब जाकर सोमवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को लेकर आक्रोशित परिजनों ने शिवगंज मोड़ को जाम कर दिया. मामले में नगर थानाध्यक्ष जेपी सिंह ने बताया कि बरात में गोली चलने के कारण हादसा हुआ है. पिता के बयान पर हत्या और आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.